22 DECSUNDAY2024 5:08:32 PM
Nari

सोनू सूद बने दो बच्चियों के सुपरहीरो, स्कूल में करवाया उनका एडमिशन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Aug, 2020 04:51 PM
सोनू सूद बने दो बच्चियों के सुपरहीरो, स्कूल में करवाया उनका एडमिशन

एक्टर सोनू सूद लाॅकडाउन के दौरान से ही जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर आए हैं। उन्होंने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया। अभी भी वह लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। अब हाल ही में सोनू सूद दो गरीब बच्चियों की मदद के लिए आगे आए हैं। इन बच्चियों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें दोनों एक्टर से मदद मांगती हुई नजर आ रही थी। 

PunjabKesari

दरअसल, ट्विटर पर एक शख्स ने वीडियो शेयर किया। जिसमें दो बच्चियां हाथ जोड़कर कह रह हैं, 'हमारी मदद करो सर।' मोहम्मद शानू नाम के शख्स ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'सोनू सर, मेरा नाम मोहम्मद शानू है, मैं बहुत गरीब परिवार से हूं। मेरी घर की हालत बहुत खराब है। मेरी दोनों बच्चियों की फीस देनी है। प्लीज मेरी मदद करो सर, मेरे बच्चियों की पढ़ाई के लिए मदद करो सर।' 

 

जिसके बाद इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'आपकी दोनो बेटियों का स्कूल में एडमिशन करवा दिया है। बेटी बचाओ..बेटी पढ़ाओ।' 

 

बता दें हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने बताया था कि वह जल्द ही एक किताब लाॅन्च करने वाले हैं। ये किताब खुद सोनू सूद ने लिखी है जो प्रवासी मजदूरों के हालातों को बयां करेगी। एक्टर के फैंस उनकी इस किताब के लाॅन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Related News