08 JULTUESDAY2025 8:04:55 AM
Nari

'बहुत घमंड था उसमें' Sonam Raghuwanshi के पड़ोसियों ने अब खोला मुंह, मायके में पसरा सन्नाटा

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 13 Jun, 2025 07:34 PM
'बहुत घमंड था उसमें' Sonam Raghuwanshi के पड़ोसियों ने अब खोला मुंह, मायके में पसरा सन्नाटा

नारी डेस्कः पिछले कई दिनों से सोनम रघुवंशी से जुड़ी खबरें खूब सुर्खियों में हैं। कई दिनों तक लापता रहने के बाद जो सच्चाई अब सामने आई, उसे सुनकर सब चौक गए हैं। सोनम रघुवंशी के पड़ोसियों ने भी अब अपना मुंह खोला है और कई हैरान करने वाली बातें बताई हैं।  उनका कहना है कि सोनम की वजह पूरे मोहल्ले की बदनामी हुई है। इस अपराध के लिए उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए। एक पड़ोसी ने कहा कि उसके व्यवहार में हमें घमंड दिखा था। बता दें कि सोनम इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके की एक संकरी गली में रहती थी और इन दिनों वहां सन्नाटा पसरा है। महीना भर पहले वहां पर रिश्तेदारों की आवाजाही और शादी की रौनक थी।

चश्मदीदों के अनुसार, सोनम की गिरफ्तारी के बाद उसके मायके के घर का दरवाजा ज्यादा समय बंद रहता है। राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस के खुलासे के बाद सोनम के मायके के आस-पास रहने वाले लोगों को शुरुआत में हैरानी हुई लेकिन जैसे जैसे परतें खुली लोगों का गुस्सा बढ़ता गया। सोनम के परिवार को पिछले कई बरस से जानने वाले विनोद श्रीवास्तव ने कहा, राजा रघुवंशी के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। ये जो हत्याकांड हुआ है उससे इलाके का नाम खराब हुआ है। मैं चाहता हूं कि इस मामले के सभी दोषियों को सजा-ए-मौत दी जाए ताकि आइंदा कोई ऐसे जुर्म को अंजाम देने की जुर्रत न कर सके। आगे उन्होंने कहा, मैं सोनम को बचपन से देखता आ रहा हूं। मुझे वह एक आम व्यक्ति की तरह ही लगी पर यह कोई कैसे जान सकता है कि किसी महिला के मन में क्या चल रहा है?

PunjabKesari

12वीं फेल है सोनम का प्रेमी राज कुशवाह

सोनम का परिवार फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट के कारोबार से जुड़ा है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक,  राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह 12वीं फेल है, लेकिन वह पिछले 3 साल से परिवार के कारोबारी प्रतिष्ठान में बतौर लेखापाल काम कर रहा था और इसी दौरान ही सोनम से उसकी नजदीकियां बढ़ीं। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने अलग-अलग कारोबारों में हाथ आजमाते हुए कड़े संघर्ष के बाद अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत की है जबकि राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है।

श्रीवास्तव ने बताया कि देवी सिंह रघुवंशी का घर पहले बेहद मामूली हुआ करता था। कुछ साल पहले उन्होंने उसी जगह पर बड़ा घर बनवाया है हालांकि एक और पड़ोसी का कहना था, मेरा घर सोनम के मायके वाले घर की अगली गली में है। मैं उसे बचपन से जानता हूं। मेरा परिवार सोनम के पिता से रकम उधार लेता था और सोनम इसकी वसूली के लिए मेरे घर आती थी। तब उसके व्यवहार में मैंने थोड़ा घमंड महसूस किया था लेकिन यह कतई नहीं सोचा था कि वह किसी आपराधिक वारदात में शामिल हो सकती है।
PunjabKesari

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम हनीमून के दौरान मेघालय में 23 मई को लापता हो गए थे। वहीं, राजा रघुवंशी का शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था जबकि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने 9 जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया जबकि कुशवाहा समेत 4 आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था।

25 साल की सोनम को मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोनम पर आरोप है कि उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) के साथ मिलकर तीन हत्यारों के जरिये अपने पति की हत्या कराई ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके। अब तक राजा रघुवंशी हत्याकांड के 5 आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं।
 

Related News