बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को तेज बुखार के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटी सोनाक्षी की शादी के बाद से उनकी तबीयत खराब हो गई थी, ऐसे में दावे किए जा रहे थे कि सिन्हा की एक छोटी सी सर्जरी हुई है लेकिन उनके बेटे लव ने ऐसे दावों का खंडन करते हुए अपने पिता के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी दी है।
‘मेरे अपने', ‘कालीचरण', ‘विश्वनाथ', ‘काला पत्थर' और ‘दोस्ताना' जैसी 70 और 80 के दशक की फिल्मों के जरिये लोकप्रिय हुए 77 वर्षीय अभिनेता की अस्पताल में वार्षिक चिकित्सकीय जांच भी की जा रही है। सिन्हा को कब अस्पताल ले जाया गया, इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है। ऐसे में लव ने बताया कि ‘‘मेरे पिता को तेज बुखार था और हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया ताकि वह ठीक हो सकें और हम उनकी वार्षिक चिकित्सकीय जांच भी करा सकें।''
लव ने कहा- ‘‘मैं हर दिन अस्पताल जाता रहा हूं, इसलिए मैं आपको बता सकता हूं कि वहां उनकी कोई सर्जरी नहीं की गई।'' इससे पहले दिन में लव ने कथित तौर पर अपने खिलाफ ‘झूठे आधार' पर ऑनलाइन अभियान चलाने के लिए एक वेबसाइट की आलोचना की थी जिसमें सवाल किया गया है कि वह बहन की शादी में शामिल क्यों नहीं हुए। लव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मैं इसमें शामिल नहीं होने का फैसला क्यों करता। गलत आधार पर मेरे खिलाफ ऑनलाइन अभियान चलाने से यह तथ्य नहीं बदलेगा कि मेरे लिए मेरा परिवार हमेशा प्रथम रहेगा।'
सिन्हा वर्ष 2024 के आम चुनाव में टीएमसी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। सिन्हा की अभिनेत्री बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को ‘डबल एक्सएल' के सह-कलाकार जहीर इकबाल से शादी रचाई। नवविवाहित जोड़े सोनाक्षी और जहीर को शुक्रवार को अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया।