23 DECMONDAY2024 2:23:05 AM
Nari

टॉप में कूल एंड  फ्रेश दिखने के लिए,  यहां से लें Smart Ideas

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Aug, 2024 07:05 PM
टॉप में कूल एंड  फ्रेश दिखने के लिए,  यहां से लें Smart Ideas

नारी डेस्क: गर्मियों में फैशन को लेकर सबसे जरूरी होता है कि कपड़े आरामदायक और स्टाइलिश हों। इस चिपचिपे मौसम में लड़कियों की अलमारी सूती और हल्के रंगों के कपड़ों से भर जाती है।अगर ट्रेंडिंग कपड़ों की बात की जाए तो टॉप पहले नंबर पर आती है। खुद को कूल और फ्रेश रखने के लिए समर टॉप्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बना रही हैं तो यहां से ले सकते हैं आइडिया।

PunjabKesari

क्रॉप टॉप्स

हाई-वेस्टेड जीन्स या स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहनें। यह न सिर्फ फैशनेबल दिखता है, बल्कि गर्मियों में आरामदायक भी होता है। कॉटन, लिनन, और शिफॉन जैसे हल्के फैब्रिक्स में क्रॉप टॉप्स चुनें जो गर्मी में ठंडक प्रदान करें।

PunjabKesari

ऑफ-शोल्डर टॉप्स

इन्हें कैज़ुअल डे आउट के लिए जीन्स के साथ पेयर करें, या पार्टी के लिए स्कर्ट के साथ पहनें। प्रिंटेड ऑफ-शोल्डर टॉप्स का चयन करें, या सॉलिड कलर के टॉप्स को एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करें।

PunjabKesari

फ्लोरल प्रिंट्स

 समर टॉप्स में फ्लोरल प्रिंट्स काफी पॉपुलर हैं। इन्हें लाइट-वेट पैंट्स या स्कर्ट्स के साथ पहनें। फ्लोरल टॉप्स को डेनिम शॉर्ट्स, पैंट्स, या मिडी स्कर्ट्स के साथ पेयर करें।

PunjabKesari

बोहो स्टाइल टॉप्स

बोहो स्टाइल टॉप्स ढीले और फ्लोई होते हैं, जो गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं। इन्हें डेनिम जीन्स या शॉर्ट्स के साथ पहनें। लाइट और ब्रीज़ी फैब्रिक्स में बोहो टॉप्स चुनें, जिनमें एंब्रॉयडरी या टैसल डिटेल्स हों।

PunjabKesari
रफल टॉप्स

रफल्स से सजे टॉप्स एक एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देते हैं। इन्हें मिडी स्कर्ट्स या स्ट्रेट-फिट पैंट्स के साथ पहनें। गर्मियों के लिए ब्राइट कलर्स में रफल टॉप्स चुनें, जो आपको कूल और वाइब्रेंट लुक देंगे।

PunjabKesari

टी-शर्ट्स विद ए ट्विस्ट

क्लासिक टी-शर्ट्स में ट्विस्ट ऐड करने के लिए उन्हें नॉटेड स्टाइल में पहनें। इसे जीन्स, शॉर्ट्स, या स्कर्ट्स के साथ पेयर करें। ग्राफिक टी-शर्ट्स भी समर में ट्रेंडी लगती हैं। इन्हें हाई-वेस्टेड डेनिम्स या पेपरबैग शॉर्ट्स के साथ पहनें।

Related News