23 DECMONDAY2024 5:44:22 AM
Nari

चेहरे की लटकी हुई स्किन को 15 दिन में टाइट करेगा ये आयुर्वेदिक पैक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 13 May, 2020 12:15 PM
चेहरे की लटकी हुई स्किन को 15 दिन में टाइट करेगा ये आयुर्वेदिक पैक

अक्सर बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं के चेहरे की त्वचा ढीली पड़ जाती है। हालांकि गलत लाइफस्टाइल व स्किन केयर रूटीन की वजह से लड़कियों को कम उम्र में भी यह परेशानी हो रही है। ऐसे में आज हम आपको एक फेसपैक के बारे में बताएंगे, जो आपकी लटकी हुई स्किन को टाइम करने में मदद करेगा। साथ ही इससे स्किन ग्लोइंग व बेदाग भी होगी।

सामग्रीः

दही - 2 चम्मच
गुलाबजल - 1/2 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी - 1 चम्मच
चंदन पाउडर - 1 चम्मच
नींबू का रस - 1/2 चम्मच

Rose Water Lemon & Multani Mitti That Will Change YOUR LIFE ...

बनाने का तरीका

बाउल में दही, नींबू का रस, मुल्तानी मिट्टी व गुलाबजल मिक्स करें। आप मुल्तानी मिट्टी की बजाए चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर नींबू का रस सूट नहीं करता तो इसकी बजाए टमाटर का रस यूज करें।

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल?

स्टेप 1ः

सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। पैक की मौटी लेयर चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर मसाज करते हुए ताजे पानी से चेहरा धो लें।

स्टेप 2ः

एक बड़े बाउल या टब में पानी भरकर उसमें बर्फ के टुकड़े डालें। जब पानी ठंडा हो जाए तो उसमें अपनी चेहरा डुबोएं। बीच-बीच में सांस लेने के चेहरा निकालते रहें। ऐसा कम से कम 10 मिनट तक करें।

Ice Facial Massage to Get Glowing Skin & Shrink Pores

स्टेप 3ः

अगर आप दिन में ऐसा कर रहे हैं तो चेहरे पर गुलाबजल लगाएं। रात में पैक लगा रहे हैं तो नाइट क्रीम लगा रहें। इससे टाइट करने में मदद मिलेगी।

Related News