17 JULTHURSDAY2025 11:30:41 AM
Nari

अंधा किया और सिगरेट से जलाया, फिर 5 दरिंदो ने किया गैंगरेप, रूंह कंपा देगी ये घटना

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 04 Jun, 2025 02:59 PM
अंधा किया और सिगरेट से जलाया, फिर 5 दरिंदो ने किया गैंगरेप, रूंह कंपा देगी ये घटना

नारी डेस्क: बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के चटगौरा गांव से एक बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां एक युवती के साथ न सिर्फ गैंगरेप किया गया, बल्कि उसकी बेरहमी से हत्या भी कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि यह घटना आंधी के दिन हुई थी। उस दिन युवती आम चुनने के लिए गांव के पास के एक बाग में गई थी। उस बाग की रखवाली करने वाला एक युवक उसे पकड़ लिया और इसकी जानकारी उसने अपने मालिक को दी। इसके बाद बाग के मालिक का भतीजा अपने चार दोस्तों के साथ बागान में पहुंच गया।

अमानवीयता की सारी हदें पार की गईं

आरोपियों ने युवती के साथ अमानवीय व्यवहार किया। उन्होंने पहले उसे मार-पीट कर डराया। फिर कच्चे आम से निकलने वाले दूध जैसे सफेद रस को उसकी आंखों में डाल दिया। इसके बाद सिगरेट से उसके शरीर को जलाया गया। इसके बाद पांचों आरोपियों ने बारी-बारी से युवती के साथ गैंगरेप किया। यह घटना सुनकर कोई भी इंसान दंग रह जाए।

PunjabKesari

गैंगरेप के बाद की गई हत्या

जब अंधेरा छा गया, तब आरोपियों ने युवती का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने शव को पास के पीपल के पेड़ पर दुपट्टे से लटका दिया ताकि लोगों को लगे कि यह आत्महत्या है। यह पूरी साजिश सोच-समझकर की गई थी ताकि अपराध छुपाया जा सके।

ये भी पढ़े: बंदरों पर फेंकी कुल्हाड़ी, बेटे की गर्दन कटी, पिता के हाथों ढाई साल के इकलौते बेटे की मौत

शव मिलने के बाद मचा हड़कंप

जब युवती घर नहीं लौटी, तो उसके परिजन उसे ढूंढ़ने निकले। युवती की सहेलियों ने बताया कि वह आम चुनने बाग में गई थी। जब परिवार बागान पहुंचा तो उन्होंने देखा कि युवती का शव पेड़ से लटका हुआ है। यह देख गांव में अफरातफरी मच गई। परिजन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और FSL टीम ने जांच शुरू कर दी।

PunjabKesari

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बाग की रखवाली करने वाले युवक से पूछताछ की, जिसने पूरी घटना की सच्चाई बताई। इसके बाद पुलिस ने हर्षवर्धन कुमार यादव, अजीत कुमार रॉय, रवि यादव, सत्यम और रणवीर कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के डीएनए सैंपल भी लिए हैं ताकि सबूत मजबूत हों और जांच पूरी हो सके।

यह घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है। हमें इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानून और कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।


 

Related News