23 APRWEDNESDAY2025 2:18:44 AM
Nari

‘चलो बुलावा आया है ’ गाते-गाते गायक को आ गया  हार्ट अटैक, मंच पर ही हो गई मौत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 03 Apr, 2025 06:47 PM
‘चलो बुलावा आया है ’ गाते-गाते गायक को आ गया  हार्ट अटैक, मंच पर ही हो गई मौत

नारी डेस्क: ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…’ यह भजन हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। पर किसी ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि इस भजन को सुनकर सच में यमराज आ सकता है। ऐसा हुआ है एक गायक के साथ जब वह जगराते में  यही भजन गा रहा था तो उसे हार्ट अटैक आ गया और उसने मंच में दम तोड़ दिया।
 

यह भी पढ़ें: अलग रह रहे Parents को कोर्ट की फटकार
 

यह दर्दनाक घटना घटी है उत्तर प्रदेश के सहरानपुर में जहां माता रानी के लिए जगराते का आयोजन किया गया था। इस दौरान कई सिंगर्स स्टेज पर भजन गा रहे थे, इसी बीच साठ साल के हरीश मासटा  चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है गाते-गाते पीछे की तरफ गिर गए, उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ चुके थे। अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी।
 

यह भी पढ़ें:नवरात्रि के दिनों में महिला ने खा लिया जहर
 

 डॉक्टर्स ने बताया कि हरीश की मौत दिल की धड़कन रुकने की वजह से हुई थी। परिवार वालों का कहना है कि हरीश को  ना तो कोई बीमारी थी ना ही किसी तरह की परेशानी थी।  माता रानी के पास बुलावे के गीत गाते-गाते सच में हरीश को बुलावा आ जाएगा, ऐसा तो किसी ने सोचा ही नहीं होगा।

Related News