23 DECMONDAY2024 2:56:24 AM
Nari

आज भी रहस्यमयी है इस एक्ट्रेस की मौत, ससुराल से भागकर शुरू किया था करियर

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Dec, 2020 11:32 AM
आज भी रहस्यमयी है इस एक्ट्रेस की मौत, ससुराल से भागकर शुरू किया था करियर

70 दश्क में कई हीरोइनें रही हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज किया। इसी लिस्ट में शामिल थी सिल्क स्मिता जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस थी। सिल्क स्मिता का पूरा नाम विजयलक्ष्मी वदलापति था। सिल्क साउथ की फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती थीं। आज स्लिक अगर इस दुनिया में होती तो अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही होती। 

PunjabKesari

ससुराल से भाग गई थी स्लिक

गरीब परिवार में पैदा हुई स्लिक ने पैसों की कमी के चलते चौथी क्लास के स्कूल छोड़ दिया और घर की जिम्मेदारी उठा ली। कम उम्र में ही उनकी शादी एक बैलगाड़ी चलाने वाले से करवा दी गई। पति और ससुरालियों ने स्लिक पर खूब कहर बरपाया। खुद पर होते जुल्म से पीछा छुड़ाने के लिए वह घर से भाग गईं और मेकअप आर्टिस्ट बन गईं। फिर स्लिक ने फिल्मों में किस्मत आजमाने का फैसला किया। 

PunjabKesari

बोल्ड इमेज के लिए हुई मशहूर

धीरे-धीरे उन्हें छोटे-मोटे रोल मिलने लगे और उनका नाम विजयलक्ष्मी से बदलकर सिल्क स्मिता हो गया। स्लिक ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किए। जिसके बाद उनकी की बोल्ड इमेज को देखते हुए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर की लाइन लगनी शुरू हो गई। जब साल 1983 में श्रीदेवी और कमल हासन की फिल्म सदमा रिलीज हुई थी तो उस समय सिल्क 4 सालों में 200 फिल्मों करके करियर के टॉप पर पहुंच गई थीं। सिल्क अक्सर कहती थीं कि लोगों का नान उनके काम से होता है लेकिन मेरा नाम बदनाम होकर हुआ है। 

PunjabKesari

आज भी सिल्क की मौत बनी हुई रहस्य

धीरे-धीरे सिल्क का करियर खत्म होने लगा। खबरों की मानें तो सिल्क ने एक डॉक्टर के साथ दूसरी शादी की थी। फिर उन्होंने पति की मदद से प्रोडक्शन में हाथ आजमाया। जिसमें उनका काफी पैसा डूब गया था, जो उनके डिप्रेशन की वजह बना। 23 सितम्बर 1996 की सुबह सिल्क अपने चेन्नई के घर में मृत पाई गईं थीं। कोई नहीं जानता कि 22 सितंबर की रात सिल्क के साथ क्या हुआ था। आज भी उनकी मौत एक रहस्य बनी हुई है। 

Related News