22 DECSUNDAY2024 3:43:22 PM
Nari

श्वेता तिवारी ने घरेलू हिंसा का दर्द किया बयां, बेटी को दी चुप ना रहने की नसीहत

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Mar, 2021 05:20 PM
श्वेता तिवारी ने घरेलू हिंसा का दर्द किया बयां, बेटी को दी चुप ना रहने की नसीहत

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि श्वेता अपनी जिंदगी में काफी संघर्षों से गुजरीं हैं। दो शादियां में मिले दर्द के बाद भी श्वेता टूटी नहीं। खुद घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकीं श्वेता तिवारी ने बीते दिन महिला दिवस पर एक खास वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने घरेलू हिंसा का दर्द बयां करने के साथ-साथ अपनी बेटी पलक तिवारी को नसीहत भी दी है।

PunjabKesari

बेटी को दी खुद की लड़ाई लड़ने की सीख

वीडियो में श्वेता तिवारी कहती हैं, 'जब मैंने पहली बार कदम उठाया तो मुझे लोगों ने बहुत कुछ कहा था और आज तक कहते हैं कि अपने बच्चों के बारे में तो सोचा होता। अपनी बेटी के बारे में तो सोचा होता पर मैंने जो कुछ भी किया उससे मेरी बेटी बहुत समझदार, होशियार और स्ट्रांग बनी। मेरी बेटी को सही और गलत का फर्क समझ मैं आया। मैं अपनी बेटी को यही कहना चाहती हूं कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं और हमेशा रहूंगी लेकिन तुम्हें अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

 

हर जगह तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी- श्वेता

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं शायद हर जगह तुम्हें बचाने के लिए तुम्हारे साथ न रहूं लेकिन तुम्हें खुद के लिए कदम उठाना पड़ेगा। खुद पर विश्वास रखना पड़ेगा। जब तक तुम खुद अपनी लड़ाई नहीं लड़ोगे लोग तुम्हारी सच्चाई पर भरोसा नहीं करेंगे। मैंने अपनी लाइफ में जो कुछ भी देखा है जितने भी उतार-चढ़ाव से गुजरी हूं उससे तुम कुछ सीखो और स्ट्रांग बनो।' 

PunjabKesari

घरेलू हिंसा का शिकार महिलाओं से की अपील

श्वेता ने घरेलू हिंसा का शिकार हो रही महिलाओं को मैसेज देते हुए कहा, 'अगर आप घरेलू हिंसा का शिकार हैं और उसे चुपचाप खामोशी से सह रही हैं तो खामोश रहना इसका जवाब नहीं है। अपने लिए अपने बच्चों के लिए घरेलू हिंसा के खिलाफ कदम उठाएं।'

Related News