05 DECFRIDAY2025 5:06:05 PM
Nari

Shweta Tiwari ने ब्लू ड्रेस में मचाया धमाल, तीन हसीनाओं को पीछे छोड़  बनाया सबको दीवाना

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 11 Nov, 2025 12:39 PM
Shweta Tiwari ने ब्लू ड्रेस में मचाया धमाल, तीन हसीनाओं को पीछे छोड़  बनाया सबको दीवाना

नारी डेस्क:  टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपने शानदार स्टाइल और ग्लैमर के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। 45 साल की उम्र में भी उनकी अदाएँ और फैशन सेंस देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। हाल ही में उन्होंने ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनकर एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस ड्रेस में श्वेता इतनी स्टनिंग लग रही थीं कि उनके साथ खड़ी तीनों हसीनाओं का अंदाज उनके सामने फीका लग रहा था।

लेटेस्ट फोटो में स्टाइल और ग्लैमर

श्वेता की लेटेस्ट फोटो में वे अपनी तीन सहेलियों के साथ दिखाई दीं। ब्लू ड्रेस और फ्लोरल प्रिंट के कारण उनका लुक बेहद खूबसूरत और आकर्षक नजर आया। वी-कट नेकलाइन और पफी स्लीव्स वाले इस ड्रेस में ऊपर से बॉडी फिट और नीचे से फ्लेयर्ड डिजाइन ने उनके स्टाइल को और भी ग्लैमरस बना दिया। साथ ही, साइड स्लिट की वजह से उनकी ड्रेस में एक ड्रामैटिक टच भी जुड़ा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

जुल्फें और स्टाइल

श्वेता की लहराती जुल्फें और स्टाइलिश पोज़ ने तस्वीरों में चार चांद लगा दिए। फैंस उनकी खूबसूरती और स्टाइल देखकर कमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार कर रहे हैं। उनके चेहरे की मुस्कान और आत्मविश्वास ने भी पूरे लुक को और प्रभावशाली बना दिया।

ड्रेस और एक्सेसरीज का बजट-फ्रेंडली स्टाइल

श्वेता की पहनी हुई ड्रेस Ajio वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसकी कीमत केवल ₹1,493 है। इतना सस्ता होने के बावजूद उन्होंने इसे पहनकर शानदार स्टाइल दिखाई। मिनिमल जूलरी जैसे सिल्वर टोन के इयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग्स और स्मार्ट वॉच ने उनके लुक को और बढ़ाया। ब्लैक वेजेज के साथ ब्राउन कलर का क्रॉस-डिजाइन वाला बैग भी उनके स्टाइल का परफेक्ट मैच बना।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

फैशन में हमेशा एक कदम आगे

श्वेता तिवारी हमेशा साबित कर देती हैं कि उम्र केवल एक संख्या है। उनके स्टाइलिश अटायर और आत्मविश्वास ने तीनों हसीनाओं को पीछे छोड़ दिया। फैशन और ग्लैमर के मामले में उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे हर उम्र में अपने फैंस के दिलों में छा सकती हैं।
 

Related News