05 OCTSATURDAY2024 5:34:17 PM
Nari

कमल हासन और सारिक के तलाक पर बोलीं बेटी श्रुति, 'मुझे खुशी है वो अलग हो गए'

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 May, 2021 12:49 PM
कमल हासन और सारिक के तलाक पर बोलीं बेटी श्रुति, 'मुझे खुशी है वो अलग हो गए'

एक्टर कमल हासन और उनकी पत्नी सारिका की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ है। भले ही दोनों की लव मैरिज थी लेकिन उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी। शादी के 16 साल बाद सारिका और कमल अलग हो गए थे। दोनों बेशक अलग हो गए थे लेकिन उन्होंने अपने बच्चों श्रुति और अक्षरा को माता-पिता दोनों का प्यार दिया। वहीं पहली बार अपने पेरेंट्स के अलग होने पर श्रुति हासन ने खुलकर बात की है। 

PunjabKesari

श्रुति कहती हैं कि जब उनके माता-पिता अलग हुए तो वह दुखी नहीं बल्कि खुश थी। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं उन दोनों की नई जिंदगी को शुरू करने के लिए उत्साहित थी। मुझे खुशी है वो अलग हो गए क्योंकि मुझे लगता है कि जब दो लोग एक साथ नहीं रह पा रहे हैं तो कोई भी कारण उन्हें साथ नहीं रख सकता। वो बहुत अच्छे माता-पिता हैं। मैं ज्यादा अपने पिता के करीब हूं।' 

PunjabKesari

श्रुति आगे कहती हैं, 'मेरी मां मेरी जिंदगी का हिस्सा है। वो दोनों शानदार इंसान है लेकिन एक साथ वो ऐसे नहीं थे। उनका साथ रहना उनकी इस अच्छाई को खत्म कर रहा था। जब वो अलग हुए तो मैं बहुत छोटी थी। ये बहुत आसान था और हम सभी बहुत खुश थे।' 

PunjabKesari

वहीं अगर बात करें श्रुति के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने साल 2009 में फिलम लक से बाॅलीवुड में कदम रखा था। जिसके बाद एक्ट्रेस 'डी-डे', 'रमिया वस्तावइया', 'गब्बर इस बैक', 'वेलकम बैक' जैसी फिल्मों में नजर आई थी। वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'सलार' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास नजर आएंगे। 

Related News