22 DECSUNDAY2024 11:11:52 PM
Nari

'मूव ऑन लेडी....! 'शोभा डे को पड़ा Aishwarya Rai का मजाक उड़ाना भारी, यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 25 May, 2023 01:08 PM
'मूव ऑन लेडी....! 'शोभा डे को पड़ा Aishwarya Rai का मजाक उड़ाना भारी, यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

ऐश्वर्या राय कान्स की क्वीन है। यहां पर रेड कर्पेट पर वो सालों से अपना जलवा बिखेर रही हैं। हर साल एक्ट्रेस फ्रेंच रिवेरा में बेहद खूबसूरत लगती है और इस बार भी कुछ अलग नहीं था। हालांकि इस बार भी ऐश का पहनाव हर बार की तरह काफी dramatic था। 

ऐश्वर्या राय का कान्स लुक

इस साल अपने कान्स लुक के लिए ऐश्वर्या राय ने हुड वाले टॉप के साथ मैटेलिक गाउन पहना था।  नेटिज़न्स के बीच ये ड्रेस एक बहस का मुद्दा बन गया, कई लोगों को तो ये ड्रेस बहुत पसंद आई और कईयों को नहीं भी आई।  Writer शोभा डे भी हाल ही में इस बहस में कूद गई। लेखक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कान्स से ऐश्वर्या की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "ये क्या है ? प्लीज क्या कोई समझा सकता है ???. यहां वायरल पोस्ट पर आप भी डालें एक नजर डालें:

PunjabKesari

फैन्स ने किया ऐश्वर्या राय का बचाव

जहां कई लोगों ने उनकी ट्रोलिंग को हल्के में लिया, वहीं ऐश्वर्या राय के  फैंस इससे नाराज हो गए। उनके कमेंट सेक्शन में एक फैन ने कमेंट किया, "शोभाजी अब भी Aish के लुक्स को लेकर इतनी जुनूनी हैं.. आइए हर साल वहां जाने/निमंत्रित होने के लिए उनका जश्न मनाएं और उनकी सराहना करें।"

PunjabKesari

एक अन्य ने लिखा, "मैडम, वह ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। वह एक बोरी पहन सकती हैं और वो एक डिजाइनर ड्रेस लगेगी'।"

PunjabKesari

वहीं एक अन्य ने कहा, 'मूव ऑन लेडी, वो ऐश्वर्या राय है।'

PunjabKesari

चाहे जो भी हो, ऐश्वर्या  चाहे कुछ भी करे, लेकिन वो हमेशा सुर्खियों में रहती है। वहीं वो पोन्नियिन सेलवन 1 और 2 की सफलता को भी एंजॉय कर रही हैं।  फैंस उनकी अगल फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 

Related News