22 DECSUNDAY2024 8:09:28 PM
Nari

शिल्पा ने बताया आखिर मां बनने के लिए क्यों लेना पड़ा सेरोगेसी का सहारा

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 22 Feb, 2020 05:30 PM
शिल्पा ने बताया आखिर मां बनने के लिए क्यों लेना पड़ा सेरोगेसी का सहारा

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी दूसरी बार मां बनी हैंं। उन्होंने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी। जिसके बाद उन्हें बधाईयों भरे संदेश आने लग गए। बता दें शिल्पा सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। मां बनने के बाद एक्ट्रेस का पहला बयान सामने आया है।

शिल्पा ने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो कब से इस बच्चे की प्लानिंग कर रही थीं। शिल्पा ने कहा, 'हम लोग पांच साल से दूसरे बच्चे की कोशिश कर रहे थे। मैंने निकम्मा फिल्म साइन कर ली थी और हंगामा के लिए अपनी तारीखें फाइनल कर दी थीं। मुझे खबर मिली कि फरवरी में हम लोग फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं तब पूरे महीने लगाकर अपने काम के शेड्यूल को जल्दी-जल्दी खत्म कर लिया।'

PunjabKesari

शिल्पा ने आगे कहा, 'मैनेजर और टीम की बदौलत सब कुछ बेहतर तरीके से हो पाया। फरवरी में लंबी छुट्टी लेने से पहले उन्होंने मुझे अपना ज्यादातर काम पूरा करने में मदद की।' 15 फरवरी 2020 को घर आई नन्ही परी का नाम शिल्पा ने समीशा रखा है। शिल्पा ने एक पोस्ट में समीशा नाम का मतलब भी बताया था। उन्होंने लिखा था, 'सा संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब 'टू हैव' होता है और मिषा रशियन शब्द है। इसका अर्थ होता है कि 'कोई जो भगवान की तरह हो।'

PunjabKesari

आपको बता दें शिल्पा शेट्टी का एक सात साल का बेटा भी है जिसका नाम वियान है। वह अक्सर वियान के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से 22 नवंबर 2009 को शादी की थी। शादी के बाद से शिल्पा ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन एक बार फिर उन्होंने फिल्मों में कमबैक की तैयारी कर ली है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News