22 DECSUNDAY2024 9:14:48 PM
Nari

तलाक की खबरों के बीच शिल्पा ने शेयर किया कुछ ऐसा, सबकी बोलती हो गई बंद

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Nov, 2021 01:29 PM
तलाक की खबरों के बीच शिल्पा ने शेयर किया कुछ ऐसा, सबकी बोलती हो गई बंद

बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं। आज यानि 22 नवंबर को शिल्पा और राज कुंद्रा की शादी को 12 साल हो गए हैं। इन 12 सालों में शिल्पा और राज ने हर मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ निभाया। हालांकि दोनों के तलाक की खबरें भी सामने आई थी जो महज अफवाह बताई गई। वहीं इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पति राज कुंद्रा के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। 

PunjabKesari

शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दुल्हन के जोड़े में शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं तो वहीं अन्य तस्वीर में शिल्पा की मांग भरते दिखाए दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने साथ में एक खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा है। 

 

 

शिल्पा लिखती हैं, '12 साल पहले इसी पल हमने एक वादा किया था कि हम अच्छे और बुरे समय में साथ रहेंगे। प्यार पर भरोसा रखेंगे जिसे आज भी जारी रखा है। कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। 12 साल हो चुके हैं और अब आगे नहीं गिन रही। हैप्पी एनिवर्सरी, कुकी...कई सारे इंद्रधनुष, हंसी, मील के पत्थर और हमारी बेशकीमती संपत्ति हमारे बच्चे सभी के लिए चीयर्स। हमारे सभी शुभचिंतकों का दिल से आभार, जो हर समय हमारे साथ रहे हैं।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के लिए काफी मुश्किलों भरे साबित रहे। राज कुंद्रा को एडल्ट फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि दो महीने बाद राज कुंद्रा को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई थी। पति के जेल से बाहर आने के बाद शिल्पा वैष्णो देवी दर्शन करने गई थी। उन्होंने राज कुंद्रा की रिहाई के लिए बाल कटवाने की मन्नत मांगी थी जिसे उन्होंने पूरी भी किया था।

Related News