23 DECMONDAY2024 11:28:24 AM
Nari

बेहद आलीशान दिखता है शिल्पा शेट्टी का 'किनारा', देखिए Inside Pics

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 10 Jun, 2020 11:49 AM
बेहद आलीशान दिखता है शिल्पा शेट्टी का 'किनारा', देखिए Inside Pics

बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी है। फिटनेस एक्सपर्ट तो वे लंबे समय से मानी जाती हैं। शिल्पा ने भरतनाट्यम डांस में प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है। अपने स्कूल टाइम में वो वॉलीबॉल टीम की कैप्टन रही हैं और तो और शिल्पा कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हैं। इसके अलावा हेल्दी लिविंग के लिए वह अपने फैंस को हमेशा इंस्पायर करती रहती हैं। शिल्पा ने अपने लुक की तरह अपने घर को भी परफेक्ट लुक दिया है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

वह पति राज कुंद्रा और अपने धो बच्चों के साथ जिस घर में रहती है वो अंदर से आलीशान दिखता है और सभी सुख-सुविधाओं से युक्त है। मुंबई के जुहू में स्थित उनका ये घर उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट में नजर आता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

शिल्पा शेट्टी के घर का नाम 'किनारा' है। शिल्पा ने घर को अपने इंटरनेशनल ट्रेवल से लाई चीजों से संवारा है। अपने घर में पॉजिटिविटी बरकरार रखने के लिए शिल्पा ने फेंग्शुई और वास्तु के नियमों का पूरा खयाल रखा है। उनके घर के ड्रॉइंग रूम को जेब्रा प्रिंट वाली सेंट्रल टेबल और इससे मेल खाते कुशन कवर्स खूबसूरत बनाते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

शिल्पा शेट्टी के घर का एंट्रेस वास्तु के अनुसार है। उनके के घर का प्रवेश द्वार कंटेपरेरी डिजाइन्स से प्रेरित है। यहां दीवारों से लेकर शैंडिलियर्स, पेंटिंग्स, हैंडीक्राफ्ट्स, सोफा की सेटिंग और ग्लास फाउंटेन घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं। उनके घर के सिटिंग एरिया की सजावट सुरुचिपूर्ण तरीके से की गई है। यहां सोफा, टेबल और आसपास की दीवारों का रंग आंखों को सुकून देने वाले हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

कमरे तक ले जाने वाले गलियारे में गोल्डन लुक, यहां के आर्ट वर्क और उसके साथ वाइब्रेंट कलर्स वाला कार्पेट देखने में भव्य लगते हैं। शिल्पा शेट्टी का बेडरूम पूरी तरह से रिलैक्स फील कराने वाला है। उनके बेडरूम से समंदर का अद्भुत नजारा दिखता है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News