
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सिर्फ अपनी एक्टिंग व टोंड फिगर ही नहीं बल्कि अपने फैशन को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। शिल्पा की ड्रेसिंग स्टाइल से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हैं। अगर बात शिल्पा के साड़ी कलेक्शन की करें तो वह हर बार नए एक्सपेरिमेंट में नजर आती हैं, जो ट्रैंड बन जाता है।

अगर आप भी हर बार एक ही तरह से साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो शिल्पा से आइडिया लीजिए क्योंकि वह साड़ी को नया ट्विस्ट देना बखूबी जानती हैं। यही वजह है कि लड़कियां उनके ड्रेसिंग स्टाइल को फॉलो करना पसंद करती हैं। अगर आप भी अपनी साड़ी में इंडो-वेस्टर्न टच चाहती है तो आज हम आपको शिल्पा की बेस्ट लुक दिखाएंगे जिसमें उन्होंने अपनी ट्रेडीशनल साड़ी को वेस्टर्न टचअप दिया है।

येलो साड़ी के साथ मैचिंग बेल्ट

रेड कलर की शरारा स्टाइल साड़ी विद वन शोल्डर ब्लाउज।

स्कर्ट टाइप साड़ी में शिल्पा का इंडो-वेस्टर्न लुक।

प्रिंटेड रफ्फल साड़ी।

स्कर्ट स्टाइल साड़ी में शिल्पा का इंडो-वेस्टर्न लुक।

फ्रिंज वर्क मरमैड स्टाइल साड़ी में शिल्पा।

पेंट स्टाइल साड़ी में शिल्पा शेट्टी का एक्सपेरिमेंट।

न्यूड शेड रफ्फल साड़ी विद मैचिंग बेल्ट।

रेड साड़ी विद मल्टीकलर्ड ब्लाउज।