10 SEPTUESDAY2024 7:04:49 PM
Nari

शिल्पा की बेस्ट इंडो-वेस्टर्न साड़ियां, ट्राई करें स्कर्ट से लेकर पैंट स्टाइल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 Jun, 2021 05:54 PM
शिल्पा की बेस्ट इंडो-वेस्टर्न साड़ियां, ट्राई करें स्कर्ट से लेकर पैंट स्टाइल

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सिर्फ अपनी एक्टिंग व टोंड फिगर ही नहीं बल्कि अपने फैशन को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। शिल्पा की ड्रेसिंग स्टाइल से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हैं। अगर बात शिल्पा के साड़ी कलेक्शन की करें तो वह हर बार नए एक्सपेरिमेंट में नजर आती हैं, जो ट्रैंड बन जाता है।

PunjabKesari

अगर आप भी हर बार एक ही तरह से साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो शिल्पा से आइडिया लीजिए क्योंकि वह साड़ी को नया ट्विस्ट देना बखूबी जानती हैं। यही वजह है कि लड़कियां उनके ड्रेसिंग स्टाइल को फॉलो करना पसंद करती हैं। अगर आप भी अपनी साड़ी में इंडो-वेस्टर्न टच चाहती है तो आज हम आपको शिल्पा की बेस्ट लुक दिखाएंगे जिसमें उन्होंने अपनी ट्रेडीशनल साड़ी को वेस्टर्न टचअप दिया है।

PunjabKesari

येलो साड़ी के साथ मैचिंग बेल्ट

PunjabKesari

रेड कलर की शरारा स्टाइल साड़ी विद वन शोल्डर ब्लाउज।

PunjabKesari

स्कर्ट टाइप साड़ी में शिल्पा का इंडो-वेस्टर्न लुक।

PunjabKesari

प्रिंटेड रफ्फल साड़ी।

PunjabKesari

स्कर्ट स्टाइल साड़ी में शिल्पा का इंडो-वेस्टर्न लुक।

PunjabKesari

फ्रिंज वर्क मरमैड स्टाइल साड़ी में शिल्पा।

PunjabKesari

पेंट स्टाइल साड़ी में शिल्पा शेट्टी का एक्सपेरिमेंट।

PunjabKesari

न्यूड शेड रफ्फल साड़ी विद मैचिंग बेल्ट।

PunjabKesari

रेड साड़ी विद मल्टीकलर्ड ब्लाउज। 

Related News