सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती का नाम बार-बार आ रहा है एक तरफ जहां फैंस रिया को खरी खोटी सुना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रिया को कुछ स्टार्स का भरपूर सपोर्ट भी मिल रहा है। बीते दिनों विद्या बालन ने जहां रिया को सपोर्ट किया था वहीं अब रिया के समर्थन में मॉडल और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर आ गईं हैं।
आपको बता दें शिबानी दांडेकर फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड हैं और वह रिया की भी बहुत अच्छी दोस्त हैं हाल ही में शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर रिया को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर की हैं और इस केस में रिया के लिए न्याय की मांग भी की है।
शिबानी ने बताया रिया का कसूर
शिबानी ने अपनी पोस्ट में रिया को लेकर कहा कि उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने सुशांत को प्यार किया था। अपनी पोस्ट की शुरूआत में शिबानी ने लिखा ,' मैं रिया को तबसे जानती हूं, जब वह 16 साल की थीं, वाइब्रेंट, मजबूत, जिंदादिल और ब्राइट स्पार्क की तरह...जीवन से भरी हुई। बीते कुछ महीनों में मैं उसकी और उसके परिवार की पर्सनैलिटी को इन सबके विपरीत पक्ष देख रही हूं । वो ऐसे कष्ट झेल रहे हैं, जिसकी किसी तक सोच भी नहीं पहुंच सकती हैं।'
एक बेगुनाह परिवार पर इल्जाम लग रहे
अपनी पोस्ट में शिबानी ने आगे लिखा ,' हमने देखा है कि मीडिया किस तरह से गिद्धों जैसा व्यवहार कर रहा है जैसे किसी डायन का शिकार कर रहे हों और इस केस में एक बेगुनाह परिवार पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं और टूट जाने की हद तक टॉर्चर कर रहे हैं। उसके मौलिक मानवअधिकार भी छीन लिए गए क्योंकि मीडिया तो जज, जूरी और जल्लाद की भूमिका में है। हमने पत्रकारिता की मौत और मानवता का भयावह रूप देखा है!'
एक लड़के से प्यार करना रिया की गलती
अपनी पोस्ट में शिबानी ने आगे लिखा,' उसका गुनाह क्या था? उसने एक लड़के को प्यार किया, उसके खराब दिनों में उसकी देखभाल की, उसके साथ रहने के लिए अपनी जिंदगी रोक दी। और जब उसने फांसी लगा ली तो हम क्या बन गए? मैंने खुद देखा है कि इन सबसे उसकी मां की सेहत कैसे खराब हो गई, 20 साल तक देश की सेवा करने वाले उसके पिता पर इसका कैसे असर पड़ा है, कितनी जल्दी उसके भाई को बड़ा होना पड़ा और कितना मजबूत होना पड़ रहा है।'
शिबानी ने कहा - मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं
अपनी पोस्ट में शिबानी ने आगे लिखा ,' मेरी रिया तुम ताकतवर हो और बहुत झुकने वाली हो। तुम जैसी इंसान हो और जैसे जानते हुए कि सच तुम्हारे साइड है, तुम लड़ रही हो, मेरे मन में तुम्हारे लिए बहुत प्यार और आदर है। मुझे बहुत दुख है कि तुम्हें इन सबसे गुजरना पड़ा। मुझे दुख है कि हम बेहतर नहीं थे। मुझे दुख है कि बहुत सारे लोगों ने तुमको निराश किया, शक किया, जब तुम्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी तो तुम्हारे साथ नहीं थे। मुझे दुख है कि तुमने जीवन में जो सबसे अच्छा काम किया उसने तुम्हें जीवन का सबसे खराब अनुभव दिया। मैं तुम्हारे साथ हमेशा हूं।'