22 DECSUNDAY2024 9:47:14 PM
Nari

कंगना के बाद अब शर्लिन ने कसा दीपिका पर तंज, कहा-माल फूंक कर लगाया डिप्रेशन का नारा

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 12 Oct, 2020 12:18 PM
कंगना के बाद अब शर्लिन ने कसा दीपिका पर तंज, कहा-माल फूंक कर लगाया डिप्रेशन का नारा

कंगना रनौत उन अभिनेत्रियों में से है जो अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती हैं। कंगना ने एक बार नहीं बल्कि कईं बार बॉलीवुड में बढ़ रहे ड्रग्स मामले को लेकर अपना पक्ष रखा है। वह बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर भी कईं बार हमला बोल चुकी हैं। वहीं अब कंगना को एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का साथ मिल गया है।

PunjabKesari

शर्लिन चोपड़ा ने कसा दीपिका पर तंज

दरअसल कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया था। शेयर किए गए ट्वीट में कंगना ने लिखा था,' हमने मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए जो फिल्म बनाई थी उसे कोर्ट में उन लोगों द्वारा घसीटा गया जो डिप्रेशन की दुकान चलाते हैं, मीडिया के बैन के बाद और फिल्म की रिलीज से कुछ समय पहले ही इस मूवी का नाम बदला गया जिसके चलते फिल्म की मार्केटिंग में जटिलताएं पैदा हुईं लेकिन ये एक अच्छी फिल्म है। अगर आपने आज तक ये फिल्म नहीं देखी है तो 'वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे' के मौके पर जजमेंट है क्या फिल्म जरूर देखें।'

ये लोग देश की युवा पीढ़ी को अंधकार में ढकेलते हैं : शर्लिन चोपड़ा

इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शर्लिन ने लिखा,' कंगना जी, सही कहा आपने, ये लोग माल फूंक के डिप्रेशन के नारे लगाते हैं और देश की युवा पीढ़ी को अंधकार में ढकेलते हैं। दो वक़्त की रोटी कमाने के लिए जो मजदूर सुबह शाम मजदूरी करता है, क्या उसे डिप्रेशन नहीं होती है? क्या डिप्रेशन से राहत पाने के लिए हम माल का सेवन करना शुरू कर दें?'

अब भई शर्लिन ने चाहे अपने ट्वीट में किसी का नाम न लिया हो लेकिन लोग शर्लिन के इस ट्वीट को दीपिका के साथ जोड़ रहे हैं। 

Related News