बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ऐसा कोई बयान नहीं होता है जो चर्चा का विषय नहीं बनता। बात चाहे किसान बिल की हो या फिर सुशांत केस के ड्रग एंगल की, कंगना कभी भी अपना मत रखने से पीछे नहीं हटी हैं। यही वजह है कि वह कईं दफा लोगों के निशाने पर आ जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जो उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर को जवाब देते हुए किया था।
गृहणियों को मासिक वेतन मिलने पर शशि थरूर ने किया था ट्वीट
दरअसल, कमल हासन ने बयान देते हुए कहा था कि घर के काम को सैलरी प्रोफेशन बनाया जाना चाहिए। जिसकी तारीफ करते हुए शशि थरूर ने लिखा, 'मैं कमल हासन के उस विचार का स्वागत करता हूं जिसमें उन्होंने सैलरीड पेशे के रूप में गृहकार्य को मान्यता देने के लिए कहा गया है। राज्य सरकार को इसके लिए गृहणियों को मासिक वेतन का भुगतान करना चाहिए। यह समाज में घर का काम करने वाली महिलाओं की पहचान करेगा और उनकी सेवाओं का मुद्रीकरण होगा।'
कंगना ने रखा अपना पक्ष
वहीं इसके जवाब में कंगना ने शशि थरूर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारे प्यार और हमारी लैंगिगता का मूल्य मत लगाइए। हमें हमारे खुद के पालन-पोषण के लिए भुगतान न करें। हमें अपने छोटी सी दुनिया अपने घर की क्वीन बनने के लिए वेतन की आवश्यकता नहीं है। हर चीज़ को व्यवसाय के रूप में देखना बंद करें।'
शशि थरूर ने दिया कंगना को जवाब
अब कंगना के इस ट्वीट पर शशि थरूर का जवाब सामने आया है और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ' मैं कंगना रनौत से सहमत हूं कि एक होममेकर की जिंदगी में बहुत सी चीजें होती हैं और उन्हें मूल्य में नहीं आंका जा सकता। लेकिन यह उन चीजों के लिए नहीं है। यह इसलिए है ताकि उनके अनपेड वर्क को भी पहचान मिल सके और देश की हर महिला एक बेसिक इनकम की हकदार बन सके। मैं चाहूंगा कि देश की हर महिला आपकी तरह सशक्त हो।'
आपका इस मुद्दे पर क्या कहना है हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें।