23 DECMONDAY2024 2:50:40 AM
Nari

CoronaLockdown: घर बैठे बेली डांस सीख रही हैं शाहरूख की लाडली, ट्रेनर ने शेयर की तस्वीरें

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 06 Apr, 2020 02:25 PM
CoronaLockdown: घर बैठे बेली डांस सीख रही हैं शाहरूख की लाडली, ट्रेनर ने शेयर की तस्वीरें

कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण स्टार्स घरों पर रह कर अपना टाइम स्पेंड कर रहे है। कोई कुकिंग कर रहा है तो कोई घर को अच्छे से साफ, वहीं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खुद को फिट रखने के लिए ऑनलाइन डांस सीख रही है। जी हां, लॉकडाउन के कारण जहां जिम बंद है वहीं स्टार्स खुद को फिट रखने के लिए अलग अलग तरीके ढूंढ रहे है।

Pin on knowledge by pankaj

सुहाना घर पर रहकर वीडियो कॉल के जरिए अपनी डांस ट्रेनर संजना मुथरेजा से बेली डांस सीख रही है। संजना ने इसका स्कीनशॉट भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। स्क्रीन शॉट में सुहाना हंसती हुई नजर आ रही है वहीं उनकी ट्रेनर जमीन पर बैठी है।

PunjabKesari

ट्रेनर संजना ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा, ' अपने आपको चैलेंज कर रहे हैं! सुहाना खान के साथ बेली डांस ऑनलाईन क्लासेस।'

सुहाना खान की आए दिन बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली सुहाना अपनी फिटनेस का भी बेहद ख्याल रखती है।

Related News