23 DECMONDAY2024 1:16:52 AM
Nari

'कपिल शर्मा शो' पर टिप्पणी देने के बाद शैलेश लोढ़ा ने दी सफाई, बोले - 'मैं और कपिल बहुत अच्छे...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 03 Oct, 2023 06:53 PM
'कपिल शर्मा शो' पर टिप्पणी देने के बाद शैलेश लोढ़ा ने दी सफाई, बोले - 'मैं और कपिल बहुत अच्छे...'

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले शैलेश लोढ़ा आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं, हालांकि उन्होंने शो को छोड़ दिया है लेकिन कोई न कोई बयान के चलते वह फैंस से सुर्खियां ले ही लेते हैं। अब हाल ही में शैलेश ने कॉमेडी शोज के बारे में अपनी राय रखी है। इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा शो के बारे में भी बात की है। एक बार शैलेश ने कहा था कि उन्हें कपिल शर्मा शो की कॉमेडी खास समझ नहीं आती हालांकि उसके बाद फैन उन्हें शो में देखकर एकदम हैरान रह गए थे। अब हाल ही में एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बात रखी है और शो के बारे में कही जाने वाली बात पर भी सफाई दी है। 

'कपिल और मैंने साथ में काम किया है'

अब शैलेश ने सारे विवाद पर बात करते हुए कहा कि - 'कपिल और मैंने साथ में काम किया है, 2012 में हमने सिंगापुर में शो किया था हमने कॉमेडी नाइट्स विद शैलेश और कपिल किया था मैंने ये कहने की कोशिश की थी कि मेहमानों के साथ दादी, बुआ की फ्लर्टिंग हमारे कल्चर के अनुसार ठीक नहीं है। मैं अपने बयान पर अभी भी कायम हूं लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि मैं शो में नहीं जाऊंगा और दुनिया को नहीं बताऊंगा  कि मैं क्या कर रहा हूं। मैं कपिल शर्मा के शो पर गया और हिंदी कविता की ताकत को दिखाया। जब मैंने अपनी कविता 'मां' को सुनाया था तो वहां पर मौजूद हर इंसान की आंखों में आंसू थे।'

PunjabKesari

'वो हमारे दोस्त हैं'

मैं वहां कविता की ताकत के साथ गया था बतौर आर्टिस्ट कपिल महान हैं इसमें कोई दो राय नहीं है वो हमारे दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि कपिल के शो में दिखाई जाने वाली कॉमेडी से वो सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि - 'मैं इसमें सहज नहीं हूं।'

PunjabKesari

'भाबी जी घर पर हैं' पर भी दी टिप्पणी 

इस दौरान उन्होंने 'भाबी जी घर पर है' जैसे शोज पर भी अपनी प्रतिक्रिया रखी। उन्होंने कहा कि पड़ोसन से फ्लर्ट करना जैसे कई मजाक को लोग पसंद कर रहे हैं हर कोई इंटेलीजेंट कॉमेडी न तो कर रहा है और न ही देख रहा है। 90% लोग रील्स एंजॉय कर रहे हैं अगर आप सीरियस कुछ भी दिखा रहे हैं तो भी लोग नहीं देखना चाहते हैं। 

PunjabKesari

Related News