06 DECFRIDAY2024 9:36:18 AM
Nari

'शहंशाह' के नाती के 'बादशाह' की बेटी ने खींचे कान,  लोग बोले- यही बनेगा किंग खान का दामाद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 Nov, 2024 07:21 PM
'शहंशाह' के नाती के 'बादशाह' की बेटी ने खींचे कान,  लोग बोले- यही बनेगा किंग खान का दामाद

नारी डेस्क : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी अभिनेत्री सुहाना खान ने अपने 'द आर्चीज' के सह-कलाकार अगस्त्य नंदा को जन्मदिन की बधाई दी। पिछले कुछ समय से  सुहाना और अगस्त्य के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहें चल रही है। हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन इस नए पोस्ट ने लोगों को फिर से बातें करने का मौका दे दिया है। 

PunjabKesari
इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुहाना ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह और अगस्त्य मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं। सुहाना को अगस्त्य का कान खींचते हुए देखा जा सकता है। सुहाना ब्लैक ट्यूब ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि अगस्त्य ब्लैक शर्ट और व्हाइट जैकेट में नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे।" इस तस्वीर को देख लोगों ने इनके रिश्ते पर मुहर लगा दी है। 

PunjabKesari
अगस्त्य की बहन और उद्यमी नव्या नवेली नंदा ने भी उनके लिए एक खास जन्मदिन संदेश पोस्ट किया। उन्होंने साथ में अपनी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया। पहली तस्वीर बचपन की थी जिसमें नव्या ने अपने भाई को गोद में लिया हुआ था। दूसरी तस्वीर में भाई-बहन बचपन से ही एक ही पोज़ में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- "हैप्पी बर्थडे जूनियर! (लाल दिल वाला इमोजी) आई लव यू," 

PunjabKesari
अगस्त्य दिग्गज अभिनेता जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के नाती हैं। उन्होंने पिछले साल जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। आने वाले महीनों में, वह फिल्म 'इक्कीस' में नज़र आएंगे, जिसमें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी हैं।

Related News