वैलेंटाइन डे पर महिलाओं में सम्मोहक और आकर्षक दिखने की चाह प्रकृतिक होती है। प्यार के बंधन में बंधे दंपत्तियों और प्यार की चाहत पालने वाले कुंवारों के लिए फरवरी महीने में पड़ने वाला यह प्यार का त्योहार काफी मायने रखता है। चाहे आप नए बंधन में बंधे हों या फिर लंबे समय से एक दूजे के लिए समर्पित हों, यह दिन एक दूसरे के प्रति समर्पण ,परिबध्ता दिखाने का बेहतरीन अवसर है। यदि आप अपने पति/ प्रियतम से दूर हैं तो आप उन्हें ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से उनकी पसंद की गिफ्ट भेज सकती हैं। इस समय में मार्किट में वैलेंटाइन डे की गिफ्ट्स की काफी भरमार है। आप उन्हें उनकी पसंद की चॉकलेट ट्रफल, मिल्क चॉकलेट , डार्क चॉकलेट , स्ट्रॉबेरी या देसी लड्डू/मिठाई भेज सकती हैं।
यदि आप अलग रहती हैं तो अपने प्रियतम को एक सरप्राइज गिफ्ट भेज कर अपने प्यार की परिबध्ता दर्शा सकती हैं। यदि आप इस असमंजस में है की क्या भेजा जाए तो मेरी सलाह के अनुसार इस मौके पर क्लासिकल पेंटिंग, आर्ट ऑब्जेक्ट, छाया चित्र या फूलों का गुलदस्ता बेहतर रहेगा। आप नजदीकी पर्यटन स्थल पर जा सकती हैं। आप आजकल के ठंडे मौसम में दूर निर्जन जंगल/ चिड़िया घर/ पक्षी अभ्यारण में एकांत के कुछ पल अपने प्रियतम के साथ गुजार सकती हैं। आप किसी प्रकृतिक स्थल या निर्जन स्थल पर लंबी यात्रा पर भी जा सकती हैं जहां आप एक दूसरे के ज्यादा नजदीकी का अहसास कर सकें और भावनात्मक रूप से जुड़ सकें।
वैलेंटाइन डे पर आप सुंदर मधुर, आकर्षक या रोमांटिक दिखना पसंद करती हैं तो इस खास दिन दमकती त्वचा, रेशमी घने बालों, आकर्षक चेहरे, तथा व्यक्तितत्व का धनी बनने के लिए आपको पहले से तैयारी करनी पड़ेगी। इस खास दिन प्रफुल्लित तथा दमकती त्वचा पाने के लिए साधारण ब्यूटी टिप्स की मदद से आप इस दिन को बेहतरीन खास दिन बना सकती हैं।
मलाई और हल्दी
हल्दी तथा मलाई का मिश्रण बना कर इसे चेहरे पर लगा कर दस मिनट बाद चेहरे को साफ ताजे पानी से धो डालें। इससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी तथा चेहरा पर आभा लौट आएगी। चेहरे की रंगत चमकाने के लिए बेसन, चंदन तथा हल्दी का फेस पैक बना कर रोजाना चेहरे पर प्रयोग करने से आपकी त्वचा साफ होगी तथा चेहरे की रंगत में निखार आएगा।
गुलाब जल
गुलाब जल में काटन वूल पैड डूबो कर इसे फ्रिज में रखें। पहले इससे त्वचा को धोएं तथा बाद में इससे त्वचा को धीरे-धीरे सहलाएं। इस मिश्रण को गालों पर ऊपरी तथा निचली दशा में हल्के-हल्के सहलाते हुए लगाए तथा प्रत्येक स्ट्रोक को कनपटी तक ले जाएं। इस मिश्रण को माथे पर लगाते समय मध्य बिंदू से शुरू करके तथा दोनों तरफ बाहरी दिशा में कनपटी तक घुमाऐं। ठोड़ी के मामले में इसे घुमावदार तरीके से लगाऐ। इसके बाद गुलाब जल में भीगे काटनवूल पैड से त्वचा को तेजी से थपथपाइए। ‘
शहद और अंडा फेसमास्क
‘पिक मी अप’’ फेस मास्क से आपकी त्वचा साफ तथा चमकीली बन सकती है। शहद में सफेद अण्डा मिलाकर चेहरे पर लगाएं तथा 20 मिनट बाद ताजे साफ पानी से धो डालें।अगर आपकी त्वचा अत्याधिक शुष्क है तो शहद में अण्डे का पीला भाग तथा थोड़ा सा दूध मिला लीजिए तथा इस मिश्रण को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद ताजे साफ पानी से धो डालिए। चेहरे को साफ करने के बाद गुलाब जल में भीगे काटन वूल की मदद से त्वचा को दबाईए।
फेशियल स्क्रब
फेशियल स्क्रब का उपयोग कीजिए, इससे त्वचा से मृत कोशिकाएं हट जाती है जिससे त्वचा दमक उठती है। अखरोट के पाऊडर तथा एक चम्मच शहद तथा एक चम्मच दही को मिलाकर फेशियल स्क्रब बना लीजिए इस मिश्रण को कुछ समय तक चेहरे पर लगा रहने दीजिए। इसके पश्चात चेहरे की गोलाकार स्वरूप में हल्के से मसाज कीजिए तथा बाद में स्वच्छ पानी से धो डालिए। सूखी तथा पीसी हुई कड़ी पत्ता को फेस पेक में शामिल किया जा सकता है तथा इससे चेहरे की चमक बढ़ जाती है। कड़ी पत्ता को दो चम्मच जेई या चोकर, दो चम्मच गुलाब जल तथा एक चम्मच दही में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें ध्यान रखें कि यह पेस्ट चेहरे से टपके नहीं। इस पेस्ट को आंखों तथा होठों को छोड़कर बाकी चेहरे पर लगा लें तथा आधा घण्टे बाद चेहरे को धो डालें।
फ्रूट पैक
चेहरे की आभा बढ़ाने के लिए फ्रूट पैक काफी फायदेमंद होते हैं तथा इन्हें चेहरे पर रोज आप लगा सकते हैं। सेब को पीसकर इसे पक्के पपीते की लुगदी तथा मसले हुए केले में मिलाकर मिश्रण बना लें तथा इस मिश्रण में दही या नींबू जूस भी मिलाया जा सकता है। इस मिश्रण को चेहरे पर आधा घंटा तक लगा रहने दीजिए तथा बाद में चेहरे को साफ पानी से धो डालिए। इससे चेहरे की लालिमा बढ़ती है तथा चेहरे की कालिख को भी दूर करता है तथा त्वचा को मुलायम बनाता है।
मुल्तानी मिट्टी
तैलीय त्वचा के लिए मुलतानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें तथा इस पेस्ट को होठों तथा आंखों के इस गिर्द क्षेत्र को छोड़कर बाकी चेहरे पर लगा लीजिए तथा जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे ताजे पानी से धो डालिए। मिश्रित त्वचा के लिए इस मास्क को त्वचा के तैलीय भाग पर ही लगाइए। सामान्य त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी में शहद तथा दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद 30 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो डालिए।
चमकती त्वचा के लिए इस्तेमाल करें ये मिश्रण
चमकती त्वचा पाने के लिए सभी संघटकों को साफ कपड़े में बांध लीजिए तथा इस वस्त्र को हल्के से गिला कर लीजिए तथा इस कपडे़ के बैग को नहाती बार त्वचा से रगड़िए। पाऊडर, दूध, बादाम, चावल पाऊडर तथा गुलाब की पत्तियों को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लीजिए। इस मिश्रण को त्वचा पर लगाने से त्वचा साफ हो कर मुलायम, चमकीली तथा आर्कषक बन जाती है। इससे शरीर में प्राकृतिक सुगन्ध तथा ताजगी का अहसास होता है तथा रेशम जैसी कोमलता का अहसास होता है।
हमेशा यह ध्यान रखें की इस दिन का माहौल हल्का और रंगीन मिजाज रहना चाहिए। इस दिन अपने पति या प्रियतम से घरेलू आर्थिक हालात, बच्चों की पढ़ाई या पड़ोसियों से झगड़ों आदि पर चर्चा से परहेज करें ताकि उनका मूड खराब ना हो।
(लेखिका अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौंदर्य विशेषज्ञ है तथा हर्बल क्वीन के रुप में लोकप्रिय है।)