12 APRSATURDAY2025 4:24:45 AM
Nari

अपने एक्स शाहिद  को देखकर करीना का पिघला दिल, भरी महफिल में लगाया गले

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Mar, 2025 02:49 PM
अपने एक्स शाहिद  को देखकर करीना का पिघला दिल, भरी महफिल में लगाया गले

नारी डेस्क: जयपुर में IIFA 2025 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो हुआ जिसकी उम्मीद शायद कभी किसी को थी नहीं। इस दौरान शाहिद कपूर और करीना कपूर खान का ना सिर्फ आमना-सामना हुआ बल्कि दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया। सालों बाद उन्हें एक साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

PunjabKesari


IIFA प्रेस कॉन्फ्रेंस में माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन और कृति सनोन जैसे सितारे भी मौजूद थे। इसी बीच  करीना कपूर ने शाहिद को मंच पर देखते ही गले लगा लिया, इतना ही नहीं दोनों मुस्कुरा कर एक दूसरे से बात भी कीऔर एक साथ खड़े होकर पोज भी दिए। अब तक यह दोनों एक दूसरे को इग्ननोर ही करते थे लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ।

PunjabKesari

इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उन्हें अभी भी विश्ववाश नहीं हो रहा है कि ये दोनों एक साथ खड़े हैं। कुछ ने इसे चमत्कार बता डाला। करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट को लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं।। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कॉमेडी से लेकर इमोशन और धमाकेदार गानों तक सभी पहलू हैं।

PunjabKesari

26 अक्टूबर, 2007 को रिलीज़ हुई 'जब वी मेट' ने इस साल 26 साल पूरे कर लिए हैं। अब, हाल ही में एक इंटरव्यू में, करीना कपूर ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव से कुछ बातें साझा की थी। मिड-डे से बातचीत में करीना कपूर ने खुलासा किया था कि वह 'जब वी मेट' में गीत की भूमिका निभाने को लेकर निश्चित नहीं थीं। उन्होंने कहा कि उस समय उनके पास काम नहीं था क्योंकि वह बड़ी फिल्मों को ठुकरा रही थीं। अभिनेत्री ने आगे कहा कि उन्होंने तब तक इम्तियाज अली की कोई भी फिल्म नहीं देखी थी।
 

Related News