लोहड़ी के ठीक एक दिन बाद मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है लेकिन इस बार यह पर्व 15 जनवरी यानि कल मनाया जाएगा। मकर संक्रांति की धूम पूरे भारत में ही देखने को मिलता है। जहां कुछ लोग इसे पतंग उड़ाकर सेलिब्रेट करते हैं वहीं कुछ लोग इस दिन पूजा अर्चना कर खिचड़ी का सेवन करते हैं। ऐसे में आप भी फेस्टिव की खुशियों में अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजना ना भूलें।
1. गुड़ और तिल्ली की मिठास
आसमां में उंमगें भरती पतंगों की आस
इस संक्रांति आपके जीवन में ऐसा ही हो उल्लास।
हैप्पी मकर संक्रांति 2020
2. हैप्पी मकर संक्रांति
मंदिर की घंटी आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों का बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार।
हैप्पी मकर संक्रांति 2020
3. पतंगों का नशा, मांझे की धार
सर्दी की मार, फिर भी दिल है बेकरार
मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार
हैप्पी मकर संक्रांति 2020
4. पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांती पर हमारी यही शुभकामना
हैप्पी मकर संक्रांति 2020
5. बासमती चावल हो और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार
दही-बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये भीना त्योहार...
Happy Makar Sankranti 2020
6. मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सब के लिए लाए मकर संक्रांति
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं