बाॅलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस सविता बजाज इन दिनों आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। उन्हें बीते कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि अब उनकी सेहत में काफी सुधार है। आईसीयू में भर्ती सविता बजाज आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। अपनी हालत से दुखी होकर सविता ने मौत की गुहार तक लगाई थी। हालांकि कुछ लोगों ने उन्हें आर्थिक सहायता दी है।
इस बीच सविता बजाज की देखभाल कर रही नुपूर अलंकार ने बताया कि उन्हें ओल्ड ऐज होम में जगह नहीं मिल रही है। एक वेबसाइट से बात करते हुए नुपूर ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत में सुधार है। सांस की तकलीफ होने के कारण उन्हें कुछ ही दिनों में आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहीं अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके रहने के लिए जगह ढूंढना बेहद मुश्किल काम है।'
नुपुर आगे कहती हैं, 'मैंने पांच से छह ओल्ड ऐज होम में फोन किया लेकिन अभी तक कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है। कुछ ने मुंह पर ही फोन काट दिया। गुरूद्वारा में भी बात की, जगह की कमी के कारण मुंबई में लोगों को रखने की सुविधा नहीं है। आखिरी ऑप्शन तो यही है कि कोई ऐसा घर मिले जहां वेंटिलेशन की सुविधा हो। जिसकी तलाश की जा रही है।'
नुपूर ने बताया कि सविता बजाज की हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत है। वह मुंबई के एक चॉल के जिस कमरे में रहती हैं वहां एक खिड़की भी नहीं है। जिस वजह से उनकी तबीयत भी बिगड़ सकती है। उस एरिया के पास एक ओल्ड ऐज में फोन किया तो उन्होंने कोरोना के कारण किसी को भी दाखिल करने से मना कर दिया। वहीं नुपूर ने बताया कि सविता बजाज की आर्थिक मदद के लिए सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर समेत बाॅलीवुड एक्टर जैकी श्राफ मदद के लिए आगे आए हैं।