22 DECSUNDAY2024 1:22:26 PM
Nari

स्मृति ईरानी का साड़ी कलेक्शन है सबसे यूनिक, सिंपल सॉबर लुक से करती हैं सबको Attract

  • Edited By palak,
  • Updated: 23 Mar, 2023 01:20 PM
स्मृति ईरानी का साड़ी कलेक्शन है सबसे यूनिक, सिंपल सॉबर लुक से करती हैं सबको Attract

टीवी एक्ट्रेस से लेकर राजनेता स्मृति ईरानी का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। केंद्रीय मंत्री एक नहीं बल्कि कई सारी जिम्मेदारियां एक साथ संभाल रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग की तौर पर की थी। टीवी सीरियल 'कभी सास भी कभी बहु थी' में 'तुलसी' के किरदार से उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। केंद्रीय मंत्री सिर्फ एक्टिंग और अपने बेबाक अंदाज ही नहीं बल्कि अपनी यूनिक फैशन सैंस के जरिए भी संसद में सुर्खियां बटोरती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं आज स्मृति ईरानी की ऐसी साड़ियां जो एकदम हटके हैं... 

केंद्रीय मंत्री का सिंपल और सॉबर लुक भी फैंस को काफी आकर्षित करता है। ब्लैक बॉर्डर वाली साड़ी में स्मृति काफी सुंदर लग रही हैं। 50 प्लस महिलाओं के लिए केंद्रीय मंत्री का यह लुक एकदम बेस्ट है। 

PunjabKesari

ऑरेंज कलर की इस साड़ी में भी स्मृति का अंदाज कातिलाना लग रहा है। अपने सिंपल और स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन के साथ केंद्रीय मंत्री हर किसी से हटकर ही नजर आती हैं। 

PunjabKesari

साड़ी के ऊपर लिया गया यह कढ़ाई वाला शॉल केंद्रीय मंत्री की पर्सनेलिटी को चार-चांद लगा रहा है। इस साड़ी में वह भला की खूबसूरत दिख रही हैं। 

PunjabKesari

गर्मियों के मौसम में आप स्मृति की यह फुल कॉटन की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। लाइट वेट साड़ी में समर सीजन को आप आसानी से एंजॉय कर सकती हैं। 

PunjabKesari

ऑल ब्लैक लुक में भी स्मृति बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात दे रही हैं। खासकर इस तरह की ब्लैक कॉटन साड़ी 50 प्लस महिलाएं वेडिंग में भी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

रेड कलर की हैवी वर्क साड़ी में भी स्मृति ईरानी का लुक देखने लायक है। यह साड़ी केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में हुई अपनी बेटी की शादी में कैरी की थी।

PunjabKesari

 

Related News