15 DECMONDAY2025 12:57:04 AM
Nari

समर ड्रेस के साथ सैंडल पेयरिंग्स आइडियाज, फैशनेबल लुक के साथ मिलेगा कंफर्ट भी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Jun, 2025 12:34 PM
समर ड्रेस के साथ सैंडल पेयरिंग्स आइडियाज, फैशनेबल लुक के साथ मिलेगा कंफर्ट भी

गर्मी में कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखना किसी चुनौती से कम नहीं होता।  कपड़े और एक्सेसरीज को चुनना भले ही आसान हो लेकिन फुटवियर को लेकर अकसर महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं। इस मौसम में हल्के और ब्रीज़ी कपड़ों के साथ सैंडल्स का स्मार्ट चुनाव न सिर्फ आपको ठंडक का एहसास कराता है, बल्कि फैशनेबल लुक भी देता है। यहां दिए जा रहे हैं कुछ बेहतरीन सुझाव जो आपके लुक काे कंफर्टेबल बनाने के साथ- साथ आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेंगे।

PunjabKesari
फ्लोरल समर ड्रेस + स्ट्रैपी सैंडल

हल्की और रंग-बिरंगी फ्लोरल ड्रेस गर्मी में फ्रेश और कूल लुक देती है। साथ में स्ट्रैपी फ्लैट्स या लो-हील सैंडल इस लुक को कंप्लीट करेंगी। डे आउटिंग और कैज़ुअल ब्रंच में इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

PunjabKesari
 मिडी ड्रेस + एंकल स्ट्रैप सैंडल

मिडी ड्रेस महिलाओं को लंबा और ग्रेसफुल लुक देती है। इसके साथ एंकल स्ट्रैप सैंडल पैरों को सपोर्ट देती हैं और स्टाइल भी बढ़ाती हैं। लंच डेट के लिए इस लुक से बढ़िया कुछ हो ही नहीं सकता।

PunjabKesari
मैक्सी ड्रेस + स्लाइड सैंडल

मैक्सी ड्रेस गर्मियों के लिए ब्रीज़ी और कम्फर्टेबल विकल्प है। इसके साथ सिंपल स्लाइड सैंडल कैरी करें इसकी खासियत यह है कि ये जल्दी से पहनी जा सकती है।  बीच डे और वेकेशन ट्रिप के लिए यह सबसे पहली पसंद है।

PunjabKesari

 कॉटन कुर्ती ड्रेस + कोल्हापुरी सैंडल


इंडियन एथनिक लुक के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन है  कॉटन कुर्ती ड्रेस और कोल्हापुरी सैंडल का । पारिवारिक समारोह, पूजा या ऑफिस में इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

PunjabKesari


 टी-शर्ट ड्रेस + स्पोर्टी स्लाइड्स


आराम और स्टाइल का फ्यूजन है  टी-शर्ट ड्रेस के साथ स्पोर्ट्स स्लाइड्स या क्रॉक्स स्टाइल सैंडल। ये देखने में भी काफी स्टाइलिश होते हैं और आपके ओवरऑल लुक को अपग्रेड भी करते हैं।
PunjabKesari

लिनेन शर्ट ड्रेस + वेज सैंडल

लिनेन गर्मियों के लिए एकदम सही फैब्रिक है, इसके साथ वेज हील्स स्टाइल और आराम दोनों देगी।  इसमें आपको  एक से बढ़कर एक बढ़िया डिजाइन मिल जाएंगे।
PunjabKesari

अनारकली कुर्ती ड्रेस + पंजाबी जूती या मोजड़ी

सिंपल अनारकली स्टाइल कॉटन या रेयॉन कुर्ती के साथ मोजड़ी या कढ़ाईदार पंजाबी जूती ही जचती है। कैजुअल के साथ- साथ किसी ओकेजन और फंक्शन के लिए भी इसे सूटेबल माना जाता है।

 

-सांस लेने वाले मटेरियल  जैसे leather, cotton strap, mesh बेस्ट रहते हैं।

-हल्के रंग – जैसे बेज, व्हाइट, लाइट ब्राउन चुनें

- ओपन-टो या स्लिप-ऑन स्टाइल परफेक्ट रहता है।

-आरामदायक सोल और कुशन पैडिंग का भी रखें ध्यान
 

Related News