23 DECMONDAY2024 3:34:19 AM
Nari

सफेद बाल और चेहरे के निशान दिखाकर बोली समीरा- हर मां खूबसूरत होती है

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 24 Jul, 2020 06:08 PM
सफेद बाल और चेहरे के निशान दिखाकर बोली समीरा- हर मां खूबसूरत होती है

प्रेग्नेंसी के बाद अक्सर महिलाओं को बढ़ते वजन के कारण कई बातें सुननी पड़ती हैं। इन बातों से अक्सर महिलाएं चिड़चिड़ी हो जाती हैं। एक्ट्रेस समीरा रेड्डी को भी इस सिचुएशन से गुजरना पड़ा। प्रेग्नेंसी के दौरान समीरा को उनके बढ़े वजन को लेकर काफी ट्रोल किया गया था।

बॉडी शेमिंग पर कमेंट करने वालों को दिया जवाब

अब उन्होंने वीडियो शेयर कर बॉडी शेमिंग पर कमेंट करने वालों को करारा जवाब दिया है। वीडियो में समीरा बिना मेकअप के नजर आ रही है। उनके बाल भी सफेद दिखाई दे रहे है। वीडियो में समीरा ने कहा, 'मुझे एक साल के बच्चे की मां ने मैसेज कर कहा कि वह मां बनने के बाद मोटी, भद्दी और बदसूरत हो गई हैं। उसकी बात सुनकर मुझे लगा कि मैं भी इन सबसे लड़ चुकी हूं। मुझे पता है कि कैसा लगता है।' 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I had a message form a mom who says she feels ‘fat’ ‘ugly’ and ‘not beautiful’ with her post baby fat . She said she looked at me and felt dejected . OMG!!! So here are my morning swelly eyes . No tricks no make up just me owning it! And I’m hoping that this enforces a positive spin on our own expectations of ourselves . I feel coming back to the public view in a way that I feel no pressure for my own mental health has helped me stay focused on being a good mother and a person who is self accepting that makes it a healthier space for all around me . Don’t dwell on what you are not and what you don’t have ! Let’s focus on the good 🙏🏼 we are all #imperfectlyperfect #loveyourself #justthewayyouare #keepingitreal

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera) on Jul 22, 2020 at 12:04am PDT

समीरा ने अपने बारे में बताते हुए कहा,  'बचपन से लेकर एक्ट्रेस बनने तक, दूसरों से मेरी तुलना की गई। मेरी बहनें पतली थीं। इंडस्ट्री में आने के बाद मेरे रंग को लेकर कई बातें कही गई।' महिलाओं के लिए समीरा रेड्डी ने कहा,  'कोई पतला कहेगा, कोई मोटा कहेगा, कोई सांवला कहेगा, कोई बदसूरत। हमें नैचुरल लुक को अपनाना पड़ेगा।' समीरा ने अपने चेहरे पर मुहांसों के निशान भी दिखाएं। उन्होंने कहा कि मेरा वजन बढ़ा हुआ है। उन्होंने बेझिझक अपनी डबल चिन भी दिखाई।
 

 

अपने वजन को लेकर बोली समीरा

समीरा ने कहा मुझे पता है कि मेरा वजन बढ़ा हुआ है लेकिन इस वक्त मैं अपने बच्चों के साथ एंजॉय कर रही हैं। लोगों को यह समझना पड़ेगा कि असली खुशी क्या है। तभी खुश रहा जा सकता है। सभी मांओं को प्रेरित करते हुए समीरा रेड्डी ने कहा कि एक मां होने के कर्तव्यों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। लोगों की बातें सुनकर मेंटल प्रेशर लेने से अच्छा है आप फोकस रहें। हर मां अपने आप में खूबसूरत होती है।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

What's the #1 thing on your Mommy Mission always? To choose the best and the healthiest! Here's how I do it. I choose healthy screen time with Lenskart BLU Computer glasses for Hans and me, be it for online school, facetime with Nana and Nani, or just chilling around. These glasses with BLU Smartphone Lens technology blocks 98% of harmful blue light from digital devices and after wearing these, Hans' and my eyes have really felt the difference! No headaches or eye strain, we're just loving it! . 👉🏼 Use code BLOG10-SAMEERA and get some additional discount from @lenskart on the purchase of these glasses! #BeatWithBlu #BeatEyestrainWithBlu #ad

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera) on Jul 23, 2020 at 5:31am PDT

बता दें कि पिछले साल समीरा रेड्डी ने जुलाई में बेटी को जन्म दिया था। उनका एक बेटा भी है। उन्होंने 2014 में अक्षय वर्दे से शादी की थी। अपने प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान समीरा काफी चर्चा में रही। उन्होंने अंडरवॉटर फोटो शूट भी करवाया था।

साल 2002 में समीरा रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म मैंने दिल तुझको दिया थी, फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद वो रेस, नो एंट्री, दे दनादन और तेज जैसी फिल्मों में दिखाई दी थी। आखिरी बार समीरा ने साल 2013 में कन्नड़ फिल्म में काम किया था। फिलहाल वह लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। 

 

Related News