22 DECSUNDAY2024 10:56:00 PM
Nari

शादी में मां-बेटी की जोड़ी दिखेगी सबसे कमाल, एक जैसे आउटफिट के लिए यहां से लें Ideas

  • Edited By palak,
  • Updated: 14 May, 2023 03:56 PM
शादी में मां-बेटी की जोड़ी दिखेगी सबसे कमाल, एक जैसे आउटफिट के लिए यहां से लें Ideas

मां बेटी का रिश्ता कितना खास होता है यह तो सब जानते हैं। दोनों ही एक-दूसरे से अपने दिल की बात बिना हिचकिचाहट शेयर कर लेती हैं। खासकर एक मां के गुण उनकी बेटी में जरुर होते हैं। भीड़ में भी अगर दोनों मां बेटी एक साथ खड़ी हों तो पहचानना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप अपनी बेटी के साथ और भी खास दिखना चाहती हैं तो फंक्शन, पार्टी या शादी के मौके पर बेटी के साथ मैचिंग आउटफिट कैरी कर सकती हैं। इससे मां बेटी की जोड़ी और भी खास लगेगी। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे आउटफिट्स जिन्हें आप अपनी बेटी के साथ मैच करके पहन सकती हैं। 

सेम कलर के आउटफिट मैच करके आप शादी में अपनी बेटी के साथ रंग जमा सकती हैं। 

PunjabKesari

प्लाजो सूट दोनों मां बेटी के लुक को भीड़ में सबसे हटके लुक देगा। 

PunjabKesari

अगर आपकी बेटी छोटी भी है तब भी आप उसे अपने जैसा सेम सूट पहनाकर शादी में पूरी लाइमलाइट ले सकती हैं। 

PunjabKesari

अगर आप कुर्ता सूट शादी में पहनने वाली हैं तो बेटी को उसके साथ की फ्रॉक पहना सकती हैं। 

PunjabKesari

सनी लियोनी और उनकी बेटी जैसे आप दोनों येलो कलर के लहंगे शादी में कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

अगर आप बिल्कुल सेम नहीं पहनना चाहती तो बेटी को अपने लहंगे के कलर के जैसा छोटा सा लहंगा वियर करवा सकती हैं। 

PunjabKesari

इस तरह का सूट भी मां बेटी की जोड़ी के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। 

PunjabKesari

ब्लैक प्लाजो सूट आप अपनी बेटी की ड्रेस के साथ मैच करता हुआ शादी में वियर कर सकती हैं। 

PunjabKesari

Related News