23 DECMONDAY2024 3:37:27 AM
Nari

सैफ ने तोड़ ही दी तलाक को लेकर चुप्पी, कहा-मुझे रोना आता था

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 13 May, 2020 10:09 AM
सैफ ने तोड़ ही दी तलाक को लेकर चुप्पी, कहा-मुझे रोना आता था

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं थी। उनकी लव स्टोरी न ही अमृता के साथ आसान रही न ही करीना के साथ। निजी जिंदगी तो कांटो से भरी ही थी कि स्क्रीन पर भी उनका जादू देखने को नहीं मिल रहा था। मगर कुछ समय बाद सबके चहिते सैफ अली खान एक बार फिर स्क्रीन पर छाना शुरू हो गए। वहीं उनकी बेटी सारा अली खान भी लोगों में अपनी एक खास जगह बना चुकी है। फैंस अब इसी इंतजार में है कि कब सारा और सैफ दोनों एक साथ स्क्रीन पर दिखेंगे ? इस बात पर सारा ने एक खास जवाब दिया है। वहीं सैफ ने भी अपने अमृता से तलाक के बाद हुए दर्द को भी सरेआम बयां किया है। 

PunjabKesari

सैफ ने कहा कि 'तलाक के बाद मैं और अमृता अपने अनुसार जिंदगी में आगे बढ़ गए। मैंने हमेशा अपनी पत्नी का सम्मान किया। लेकिन न जाने क्यों हमेशा मुझे एक बुरे पति और पिता के रूप में देखा गया। मुझे अपने बच्चों से मिलने की इजाजत नहीं थी। मेरे पर्स में इब्राहिम की तस्वीर थी जिसे देखकर मुझे रोना भी आता था। उन्हें भी मेरे साथ अकेले रहने या मेरे पास आने की इजाजत नहीं थी।'

PunjabKesari

वहीं सारा ने अपने पिता के साथ काम करने को लेकर कहा कि  'उम्मीद करते हैं कि जल्द ही वह मौका आएगा जब मैं अपने पिता के साथ काम करूंगी। मुझे लगता है कि जब भी एक अच्छा प्रोजेक्ट आएगा, जब अब्बा मेरे साथ काम करने को लेकर तैयार होंगे, निर्देशक भी हमें कॉस्ट करने को राजी होगें और हम भी एक साथ काम करने को लेकर उत्साहित होंगे तब अपने पिता के साथ काम करना मेरे लिए फक्र की बात होगी।' 

PunjabKesari


यह बात तो सच है कि जब मां-बाप का तलाक होता है तो बच्चे भी उस दरार में बंट जाते है। सारा ने एक बार कॉफी विद करन में कहा था कि 'हम मॉडर्न फैमिली है, हम करीना के साथ भी खुश है और पापा के साथ भी, हमारी मोम ने ही हमें इन दोनों की शादी में जाने के लिए तैयार किया था जब हमारी मोम को कोई दिक्कत नहीं है तो हमें भी नहीं है।'
 

Related News