23 DECMONDAY2024 8:52:39 AM
Nari

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली हुई कोरोना का शिकार, शो के सेट पर मचा हड़कंप

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Apr, 2021 04:47 PM
'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली हुई कोरोना का शिकार, शो के सेट पर मचा हड़कंप

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से लोगों में हड़कंप मचा दिया है। बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के भी कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आने से नहीं बच पाएं हैं। वहीं इस बीच खबर सामने आई है कि टीवी सीरियल 'अनुुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उनके साथ एक्टर करण जोटवानी की रिपोर्ट भ पाॅजिटिव आई है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस दोनों के ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।

PunjabKesari

नहीं दिखे कोरोना के लक्षण

खबरों की मानें, एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की आज सुबह ही कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसके बाद शो के सेट पर हड़कंप मच गया। हालांकि रुपाली में कोरोना वायरस को कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं। रुपाली की रिपोर्ट आने के बाद बाकी टीम का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।

PunjabKesari

​करण जोटवानी भी हुए कोरोना का शिकार 

वहीं सीरियल 'कुर्बान' हुआ फेम एक्टर करण जोटवानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'दुर्भाग्य से सभी लक्षणों के साथ मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। हर किसी से अनुरोध करता हूं पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं वो अपनी जांच जरूर करवाएं। मेरे लक्षण में बुखार से लेकर शरीर-दर्द, सिरदर्द और खांसी तक शामिल हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Jotwani (@karanjotwani)

 

उन्होंने आगे लिखा, 'यह नैतिक रूप से आपकी सामाजिक ज़िम्मेदारी है कि आप अपने शरीर में लक्षणों या किसी अनहोनी को महसूस करने के लिए ईमानदार और मुखर हों। खैर, यह एक महामारी है। मैं आपको डराने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, सिर्फ तथ्यों को बताते हुए कि मुझे कैसा लगा। वायरस की सीमा घातक है।'

Related News