22 DECSUNDAY2024 4:48:08 PM
Nari

रुबीना के बाद बहन ज्योतिका हुई कोरोना संक्रमित, आइसोलेट हुई दोनों बहनें यूं कर रही एन्जाॅय

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 18 May, 2021 11:02 AM
रुबीना के बाद बहन ज्योतिका हुई कोरोना संक्रमित, आइसोलेट हुई दोनों बहनें यूं कर रही एन्जाॅय

टीवी एक्ट्रेस और बिग बाॅस 14 की विजेता रुबीना दिलैक कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। जिसके बाद वह अपने होमटाउन हिमाचल चली गई थीं जहां उन्होंने खुद को क्ववारंटीन किया हुआ है। इस दौरान रुबीना सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं अब खबर सामने आई है कि रुबीना के बाद उनकी बहन ज्योतिका भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। 

PunjabKesari

ज्योतिका की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद दोनों एक-साथ क्वारंटीन हो गई हैं। दोनों बहनें मिलकर क्ववारंटीन टाइम को खूब एन्जाॅय कर रही हैं। हाल ही में रुबीना ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। जिसमें दोनों बहनें कैमरे के सामने पोज देती दिखाई दे रही हैं। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

अब इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि दोनों बहनें कोरोना संक्रमित होने के बाद भी घबराईं नहीं बल्कि हिम्मत और एन्जाॅय करके इसका सामना कर रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'एक साथ क्वारंटाइन होने वाली बहनें एक साथ ठीक होती हैं।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

गौरतलब है कि रुबीना 1 मई को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। उन्होंने अपने संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। रुबीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'मैं हमेशा पाॅजिटिविटी की तरफ ध्यान देती हूं!! अब मैं एक महीने के बाद प्लाज्मा डोनेट कर सकूंगी। 17 दिनों के लिए खुद को घर पर ही क्वारंटाइन किया है। जो पिछले 5 से 7 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं।' 

Related News