नारी डेस्कः टीवी के फेमस चेहरे रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), दोनों ऑफ स्क्रीन फेमस कपल भी हैं। दोनों ने साल 2023 में ट्विन्स बेबीज़ जीवा और एधा का वेल्कम किया, उसके बाद से ही दोनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे है। अपने बच्चों के आने के बाद से दोनों की ज़िंदगी काफी बदल भी गई है और दोनों बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करते नजर आते हैं और खूब तस्वीरें भी शेयर करते दिखते हैं। बच्चियों की परवरिश और देखभाल को देखते हुए रूबीना-अभिनव ने एक और फैसला लिया है कि उनकी बच्चियां मुंबई में नही बल्कि हिमाचल प्रदेश के फार्म हाउस में पले-बढ़ेंगी।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रूबीना ने बताया कि वह बेटियों के लिए सबकुछ बेस्ट चाहते हैं और जब वह फैमिली प्लानिंग कर रहे थे तो तभी से उन्होंने इस बारे में सोचना शुरू कर दिया कि उनकी बेटियां कैसे और कहां बड़ी होगीं। इस बारे में बात करते हुए रूबीना ने कहा, "जब हम फ़ैमिली प्लान कर रहे थे और जब भी हम अपने बच्चों की या फ़ैमिली की बात करते थे, तब हम दोनों ही बहुत माइंडफुल थे कि हमें बच्चे किस माहौल में पालने हैं। सो इस थॉट प्रॉसेस में हमारा कभी भी फ़्रिक्शन नहीं रहा है। हम दोनों एक जैसा ही सोच रहे थे।"
आगे रूबीना ने कहा कि वो और अभिनव यही चाहते हैं। रूबीना ने कहा, ‘हमें उन्हें साफ-सुथरा माहौल देना है। वो मिट्टी में खेले वो एक हंबल बैकग्राउंड में पले-बढ़े, वो जितना हो सके गांव से जुड़े रहे और उन्हें खुद की खेती से उगाया हुआ खाना मिले।’
आगे इंटरव्यू में रूबीना ने हिमाचल प्रदेश में अपनी फ़ैमिली सेटअप के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह ज्वाइन फ़ैमिली में रहती हैं जिसमें रूबीना के पेरेंट्स दादाजी, अभिनव के पेरेंट्स भी शामिल है और साथ में ट्विन्स बेबीज़। वो भी चाहते है कि उनकी बेटियां भी ये फ़ैमिली वैल्यू समझे।
रूबीना ने कहा, ‘मैं किसान और फार्म वाली फ़ैमिली से हूं। हम दोनों ने डिसाइड किया जैसे ही बच्चों की बेसिक वैक्सीनेशन हो जाएगी हम उन्हें फार्महाउस ले जाएंगे। वही पर वो बढ़ी होंगी। परिवार के साथ, खुले माहौल में के खेत में।’ हालांकि रूबीना ने ये भी कहा कि उन्होंने और अभिनव पूरी तरह से हिमाचल प्रदेश शिफ्ट होने की बात नही की बल्कि इस समय वो अपनी बच्चियों को मुंबई ले आए क्योंकि हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फ़बारी हो रही थी। वैसे आपको रूबीना और अभिनव का ये फ़ैसला कैसा लगा ? हमें जरुर बताए।