22 DECSUNDAY2024 12:39:48 PM
Nari

अनीता के एक्टिंग छोड़ने पर बोले पति रोहित- टीवी पर जल्द करेगी वापसी लेकिन...

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Jun, 2021 10:40 AM
अनीता के एक्टिंग छोड़ने पर बोले पति रोहित- टीवी पर जल्द करेगी वापसी लेकिन...

टीवी और बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों अपने बेटे के साथ समय बिता रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ बेटे आरव की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वहीं बीते दिनों खबर सामने आई थी कि एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया है। जिसके बाद उनके फैंस को जोर का झटका लगा था। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने कहा था कि वह इंडस्ट्री नहीं छोड़ रही हैं। वहीं अब अनीता के इंडस्ट्री छोड़ने पर पति रोहित रेड्डी का बयान सामने आया है। 

PunjabKesari

रोहित रेड्डी ने बताया, 'अनीता अभी सिर्फ मदरहुड इंजाॅय कर रही है। वो अपने बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहती है। अनीता हमारे बेटे को बेस्ट पेरेंट्स का अनुभव देना चाहती है। ऐसे में उनके लिए काम अभी आखिरी चीज है। इसके साथ ही सोशल मीडिया कमिटमेंट भी काफी है। मतलब वो काफी ब्रांड्स के साथ इस समय काम कर रही हैं। तो वो घर में बिजी रहती हैं। टीवी पर भी वह जल्द ही वापसी करने वाली हैं। हालांकि इसके लिए थोड़ा समय लगेगा।' 

PunjabKesari

इससे पहले अनीता हसनंदानी ने ट्वीट कर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'हर जगह यही खबर है कि मैं अपना पहला प्यार एक्टिंग छोड़ रही हूं। मैंने कभी ऐसा नहीं कहा। मैंने बस इतना कहा था कि अभी मेरा ध्यान मेरे बच्चे पर है। आरव मेरी प्राथमिकता है। जब मैं तैयार हो जाऊंगी तो काम फिर से शुरू कर दूंगी।'

 

 

 बता दें अनीता हसनंदानी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने फैसला किया था कि जब मेरा बच्चा होगा तो मैं एक्टिंग छोड़ दूंगी। मैं हमेशा से मां बनने पर फोकस रखना चाहती थी। यह कोरोना महामारी के कारण नहीं है। मैं घर पर अपने बच्चे के साथ रहना चाहती हूं। मेरे दिमाग में काम आखिरी चीज है। मैं सच में नहीं जानती कि कब वापिस काम शुरू करूंगी।' 

Related News