08 JULTUESDAY2025 8:15:33 AM
Nari

सुशांत केस के बाद बर्बाद हुआ करियर, अब बोलीं रिया चक्रवर्ती – "काम मिलना बंद हो गया था"

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 09 Jun, 2025 11:57 AM
सुशांत केस के बाद बर्बाद हुआ करियर, अब बोलीं रिया चक्रवर्ती –

 नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया था। इस केस की वजह से न सिर्फ उन्हें, बल्कि उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी जिंदगी में बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा।

रिया चक्रवर्ती ने सुनाया दर्द

रिया हाल ही में CNBC TV18 से बातचीत कर रही थीं। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सुशांत की मौत के बाद वह और उनका परिवार जांच के घेरे में आ गया। ड्रग्स केस के चलते उन्हें और उनके भाई शोविक को जेल भी जाना पड़ा, जिससे उनके करियर पर बहुत बुरा असर पड़ा।

 

“काम मिलना बंद हो गया था” – रिया

रिया ने बताया, “जब ये सब चल रहा था, तो मुझे फिल्मों में काम मिलना पूरी तरह बंद हो गया था। मैं समझ ही नहीं पा रही थी कि मेरी जिंदगी अब किस दिशा में जाएगी।" उन्होंने कहा कि ये समय उनके लिए बहुत कठिन था, और वो बस इस दौर से निकलना चाहती थीं।

भाई शोविक का करियर भी प्रभावित

रिया ने बताया कि उनके भाई शोविक को CAT एग्जाम में 96 पर्सेंटाइल मिले थे, लेकिन तभी वो केस में फंस गया और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। जब वह बाहर आया, तब तक सब कुछ बदल चुका था। रिया के मुताबिक, "उसका MBA और कॉर्पोरेट करियर सब रुक गया। उसे नौकरी मिलना भी मुश्किल हो गया।"

 

ये भी पढ़ें: इंदौर से शिलांग और फिर गाजीपुर तक: फरार सोनम...ऐसे की थी पूरी प्लानिंग

अब मिली है क्लीन चिट

रिया और शोविक दोनों को अब इस मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है। कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं माना। रिया कहती हैं, “वो समय बहुत अंधकारमय था, मैं और मेरा परिवार बस इससे उबरना चाहते थे।”

रिया ने की वापसी

अब रिया अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं। वह हाल ही में एमटीवी के शो ‘रोडीज़’ में बतौर जज नजर आई थीं। इसके अलावा, उन्होंने अपना पॉडकास्ट 'Chapter 2' भी शुरू किया है, जिसमें अब तक वो आमिर खान, सुष्मिता सेन, हनी सिंह और फरहान अख्तर जैसे सितारों का इंटरव्यू ले चुकी हैं।

शोविक अभी भी लाइमलाइट से दूर

वहीं रिया का भाई शोविक अब भी पब्लिक लाइफ से दूर है। रिया ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि शोविक कब और कैसे वापसी करेगा, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह भी एक दिन दोबारा अपनी जिंदगी को ठीक कर पाएगा।  

Related News