26 जनवरी के दिन हर किसी के मन में देशभक्ति की भावना जागृति हो जाती है, जिसे व्यक्ति करने के लिए लोग तिरंगा झंडे के रंग में रंग जाते हैं। यही नहीं, कुछ लोग तो अपने घर को भी इन्हीं Tricolor से सजा देते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस गणतंत्र दिवस पर घर को ट्राईकलर (Tricolor) यानि नारंगी, सफेद और हरे रंग से सजाना चाहते हैं तो वॉल हैंगिग उसके लिए बेस्ट हैं।
खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको मार्केट में टाइम और पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज देंगे, जिससे आप घर पर ही ट्राईकलर वॉल हैगिंग आइटम्स बना लेंगे।
चलिए आज हम आपको घर को अलग-अलग तरह के वॉल हैंगिंग बनाने के कुछ आइडियाज देते हैं, जिससे आप घर को फ्लैग लुक दे सकते हैं।
लाल, हरे और सफेद रंग के पेपर को बराबर साइज में काट लें। इसके बाद तीनों पेपर को सीक्वेंस में एक दूसरे के साथ लॉक करते हुए ग्लू से चिपका दें। इसकी तरह एक बड़ी लड़ी बनाकर उसे दीवार पर लगाएं।
आप कुल्फी स्टिक का इस्तेमाल करके इस तरह का ट्राईकलर स्टार वॉल हैंगिंग भी बना सकते हैं।
सिलाई-बुनाई की कला में निपुण है तो इस तरह के वॉल हैंगिग बनाना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा।
इसके लिए आप एक कार्डबोर्ड पर हूबहू आकृति बनाकर उसके कैंची से काट लें। इसके बाद तस्वीर के हिसाब से उसपर लाल, हरा और सफेद धागा ग्लू की मदद से लगाएं।
पुरानी पड़ी रिंग, धागे और पेपर का इस्तेमाल करके आप सुंदर ट्राईकलर ड्रीमकैचर (Dreamcatcher) भी बना सकते हैं।