22 DECSUNDAY2024 4:42:03 PM
Nari

DIY Ideas: गणतंत्र दिवस पर इन वॉल हैंगिग से दें घर को Tricolor Look

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 21 Jan, 2021 01:06 PM
DIY Ideas: गणतंत्र दिवस पर इन वॉल हैंगिग से दें घर को Tricolor Look

26 जनवरी के दिन हर किसी के मन में देशभक्ति की भावना जागृति हो जाती है, जिसे व्यक्ति करने के लिए लोग तिरंगा झंडे के रंग में रंग जाते हैं। यही नहीं, कुछ लोग तो अपने घर को भी इन्हीं Tricolor से सजा देते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस गणतंत्र दिवस पर घर को ट्राईकलर (Tricolor) यानि नारंगी, सफेद और हरे रंग से सजाना चाहते हैं तो वॉल हैंगिग उसके लिए बेस्ट हैं।

PunjabKesari

खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको मार्केट में टाइम और पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज देंगे, जिससे आप घर पर ही ट्राईकलर वॉल हैगिंग आइटम्स बना लेंगे।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको घर को अलग-अलग तरह के वॉल हैंगिंग बनाने के कुछ आइडियाज देते हैं, जिससे आप घर को फ्लैग लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

लाल, हरे और सफेद रंग के पेपर को बराबर साइज में काट लें। इसके बाद तीनों पेपर को सीक्वेंस में एक दूसरे के साथ लॉक करते हुए ग्लू से चिपका दें। इसकी तरह एक बड़ी लड़ी बनाकर उसे दीवार पर लगाएं।

PunjabKesari

आप कुल्फी स्टिक का इस्तेमाल करके इस तरह का ट्राईकलर स्टार वॉल हैंगिंग भी बना सकते हैं।

PunjabKesari

सिलाई-बुनाई की कला में निपुण है तो इस तरह के वॉल हैंगिग बनाना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा।

PunjabKesari

इसके लिए आप एक कार्डबोर्ड पर हूबहू आकृति बनाकर उसके कैंची से काट लें। इसके बाद तस्वीर के हिसाब से उसपर लाल, हरा और सफेद धागा ग्लू की मदद से लगाएं।

PunjabKesari

पुरानी पड़ी रिंग, धागे और पेपर का इस्तेमाल करके आप सुंदर ट्राईकलर ड्रीमकैचर (Dreamcatcher) भी बना सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News