27 APRSATURDAY2024 7:00:26 PM
Nari

चेहरे की टैनिंग को खत्म करने में बड़ा कारगार है यह नुस्खा

  • Updated: 20 Jan, 2017 01:57 PM
चेहरे की टैनिंग को खत्म करने में बड़ा कारगार है यह नुस्खा

ब्यूटी: टैनिंग, यह चेहरे की खूबसूरती को डल और बेजान बना देती है। चेहरे से टैनिंग को दूर करने के लिए कई लड़कियां न जाने क्या-क्या करती हैं लेकिन उन्हें फिर भी कोई फर्क नजर नहीं आता। आज हम आपको घर में ही टैनिंग को दूर करने का एक नुस्खा बताएंगे। जी हां, बिल्कुल हम बात कर रहे है दालचीनी की। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, मिनरल्स और विटामिंस भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं जो चेहरे की टैनिंग को दूर करने में काफी मददगार साबित होते हैं। 

 

जरूरी सामान

- 1 बड़ा चम्मच दालचीनी पाऊडर
- 1 छोटा केला
- 2 चम्मच दही
- 1/2 चम्मच नींबू का रस

कैसे बनाएं

1. सबसे पहले एक कटोरी में दालचीनी पाऊडर, केला, दही और नींबू के रस को डालें।
2. अब इस सारे मिश्रण को अच्छी तरह मिला कर इसका पतला पेस्ट तैयार कर लें।
3. इस पेस्ट को अब अपने चेहरे पर लगाएं।
4. 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगने पानी से धो लें।
5. ऐसा हफ्ते में एक बार करें।

Related News