28 APRSUNDAY2024 9:17:36 PM
Nari

इस तालाब में बहता है लाल रंग का पानी, पर्यटकों के आने पर है रोक

  • Updated: 28 Aug, 2017 10:43 AM
इस तालाब में बहता है लाल रंग का पानी, पर्यटकों के आने पर है रोक

दुनिया में कई खतरनाक जगहें है। घूमन-फिरने के शौकिन लोग ऐसी जगहों पर जाने से भी नहीं डरते। ऐसी ही जापान में एक जगह है ब्लड पॉड जिसे खूनी झरना भी कहते हैं। इस झरने को खूनी झरना इसलिए कहते हैं क्योंकि इस तालाब का पानी एक दम लाल रंग का है। इसे जापान का सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस माना जाता है।
PunjabKesari
इस तालाब के पानी का तापमान हमेशा 194 डिग्री रहता है जिस वजह से पर्यटकों को इसके आस-पास भी नहीं आने दिया जाता लेकिन फिर भी लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं। इस तालाब में लोहा और नमक बहुत अधिक मात्रा में मौजूद हैं जिस वजह से इस पानी का रंग लाल है। गर्म होने के कारण इस पानी की सतह से हमेशा भाप निकलती रहती है। दूर से देखने पर यह किसी नर्क के द्वार से कम नहीं लगता। 
PunjabKesari

Related News