18 APRTHURSDAY2024 9:57:22 PM
Nari

सर्दी जुकाम से हैं परेशान तो फॉलो करें ये देसी टिप्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 28 Nov, 2018 07:25 PM
सर्दी जुकाम से हैं परेशान तो फॉलो करें ये देसी टिप्स

सर्दी जुकाम: दूसरे मौसम के मुकाबले सर्दियों में खांसी जुकाम जल्दी होती है इसलिए सर्दियों को फ्लू सीजन भी कहते हैं। ज्यादातर लोग इन छोटी-मोटी समस्याओं से परेशान होकर डॉक्टर के पास एंटीबायोटिक्स लेने चले जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसके कारण आप बार-बार सर्दी खांसी का शिकार हो जाते हैं। चलिए जानते हैं किस तरह एंटीबायोटिक्स दवाइयों की वजह से आप बार-बार सर्दी-खांसी की चपेट में आ जाते हैं।

इम्यून सिस्टम को खराब करती हैं एंटीबायोटिक्स

गट में कई सारे इम्यून सेल्स होती हैं जो इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। वहीं, आंत की दीवार पर 70 फीसदी ऐसी कोशिकाएं होती हैं, जो इम्यून सिस्टम बनाती हैं। इन कोशिकाओं को 'पेयर्स पैचेस' कहा जाता है। यह छोटी आंत को म्यूकोस मेम्ब्रेन्स से सुरक्षा देती हैं और सफेद रक्त कोशिकाओं को रिलीज करके शरीर को इंफेक्शन से बचाती हैं। यहीं पर हेल्दी बैक्टीरिया का काम शुरू होता है, जो कोशिकाओं को सक्रिय करके इनकी वृद्धि में मदद करते हैं। ये कोशिकाएं वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में असरदार होती हैं।

PunjabKesari, Nari, Cold and Cough, सर्दी-जुकाम के कारण, Immune System Image

सर्दी-जुकाम क्यों बार-बार होता है?

सर्दी-जुकाम होने पर आप जितनी बार भी एंटीबायोटिक्स दवाइयां लेते हैं, उतनी बार आप हेल्दी बैक्टीरिया को साफ कर रहे होते हैं। इससे पेट में हानिकारक बैक्टीरिया पनपते है और स्वस्थ बैक्टीरिया की वृद्धि रूक जाती है। लगातार एंटीबायोटिक्स लेने से यह एक खतरनाक चक्र बन जाता है, जिससे इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है। इसके बाद आपको जल्दी-जल्दी सर्दी जुकाम होने लगता है और फिर ये सर्दी-जुकाम जल्दी जाता भी नहीं।

PunjabKesari, Nari, Cold and Cough, सर्दी-जुकाम के कारण, Cold and Cough Image

सर्दी जुकाम किन लोगों को ज्यादा होता है 

खान-पान में लापरवाही, मौसम में बदलाव या किसी एलर्जी की वजह से कुछ लोगों को बार-बार सर्दी-जुकाम हो जाता है। इसके अलावा अपनी नींद पूरी ना लेने के कारण भी सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या बार-बार होती रहती है।

38 फीसदी लोग ले रहे हैं एंटीबायोटिक्स: रिसर्च

यूके मेडिकल वॉचडॉग पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) की नई रिपोर्ट के मुताबिक, 38 फीसदी लोग सर्दी, जुकाम, खांसी होने पर एंटीबायोटिक दवायों का सेवन करते हैं। PHE रिपोर्ट के मुताबिक, एंटीबायोटिक्स बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचने के लिए जरूरी है लेकिन लोग छोटी-मोटी परेशानी के लिए भी इनका सेवन करते हैं जबकि यह प्रॉब्लम्स बिना किसी दवाई के ठीक हो सकती हैं।

PunjabKesari, Nari, Cold and Cough, सर्दी-जुकाम के कारण, Cold and Cough Image

अच्छे बैक्टीरिया को खत्म करती है एंटीबायोटिक्स

एंटीबायोटिक्स गट बैक्टीरिया को भी नुकसान पहुंचाते हैं। अधिकतर लोगों को पेंसिलीन और एमॉक्सीलिन जैसे एंटीबायोटिक्स लेने की सलाह दी जाती है जबकि इनकी कोई जरूरत नहीं होती है। इससे ना सिर्फ अच्छे बैक्टीरिया खत्म होते हैं बल्कि यह गट बैक्टीरिया को भी नष्ट कर देता है।

दवाओं के असर को कम करते हैं प्रोबायोटिक्स

डॉक्टरों की सलाह है कि अगर आप किसी कारण एंटीबायोटिक्स ले भी लेते हैं तो उसके बाद प्रोबायोटिक्स भी लें। इससे खत्म हुए गुड़ बैक्टीरिया वापिस आ जाते हैं। इसके अलावा एंटीबायोटिक्स के साइड इफेक्ट से बचने के लिए प्रीबायोटिक फूड्स जैसे- फल और हरी सब्जियां लें।

PunjabKesari, Nari, Cold and Cough, सर्दी-जुकाम के कारण, Cold and Cough Image

सर्दी जुकाम का घरेलू उपचार

अदरक और शहद

 

एंटीबायोटिक्स की बजाए सर्दी-खांसी, जुकाम, बैक्टीरिय इंफैक्शन या बुखार को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। इससे राहत पाने के लिए 1 गिलास गर्म दूध में हल्दा डालकर पिएं। इसके अलावा अदरक के रस और शहद को मिलाकर पीने से भी यह समस्या दूर हो जाती है।

PunjabKesari, Nari, Cold and Cough, सर्दी-जुकाम के कारण, Cold and Cough Image

तुलसी

औषधिए गुणों से भरपूर होने के कारण तुलसी की पत्तियां चबाने से सर्दी-जुकाम और खांसी से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर पीने से भी सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है।

इलायची

जुकाम होने पर इलायची को पीसकर रुमाल पर लगाकर सूंघने से सर्दी-जुकाम और खांसी ठीक हो जाती है। इसके अलावा चाय में इलायची डालकर पीने से भी सर्दी-खांसी, जुकाम में आराम मिलता है।

PunjabKesari

कालीमिर्च

1/2 चम्‍मच कालीमिर्च पाउडर और 1 चम्‍मच मिश्री को एक कप गर्म दूध में डालकर पीने से भी आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।

नींबू

गुनगुने पानी में नींबू डालकर पीने से पुरानी सर्दी-खांसी और जुकाम में आराम मिलता है। 1 गिलास उबलते हुए पानी में एक नींबू और शहद मिलाकर रात को सोते समय पीने आपको इन समस्याओं से राहत मिलेगी।

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News