04 NOVMONDAY2024 11:45:27 PM
Nari

रवीना टंडन ने बताया अपने मोतियों जैसे चमकदार दांतों का राज

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 27 Jun, 2020 04:31 PM
रवीना टंडन ने बताया अपने मोतियों जैसे चमकदार दांतों का राज

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक रवीना टंडन फैन्‍स को इंस्‍पायर करने के लिए ब्‍यूटी टिप्‍स शेयर करती रहती है। 45 की हो चुकी रवीना की ब्यूटी आज भी बरकरार है जो उनकी हैल्दी डाइट व देसी नुस्खों का कमाल है। रवीना सुंदर तो दिखती हैं लेकिन अपनी प्यारी मुस्कान के लिए भी जानी जाती है और उनके मोतियों जैसे चमकते दांत इस मुस्कान को दोगुणा और बढ़ा देते है। हाल ही में रवीना ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट दांतों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए एक घरेलू नुस्खा बताया।

रवीना टंडन ने बताया अपने सफेद दांतों का राज

दरअसल, रवीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसके साथ कैप्शन में लिखा,  "भला उसके दांत मेरे दांतों से सफेद कैसे? सफेदी की चमकार आपके घर के किचन से! नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें और घर बैठे इन आसान और प्राकृतिक चीजों से चमचमाते दांत और सुंदर से मुस्‍कान पाए!'' आपको बता दें कि वीडियो में रवीना यह बताती नजर आई कि किस तरह से तेजपत्ते की मदद से आप चमचमाती मुस्कान पा सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं इस नुस्खे के बारे में...
 

वीडियो में रवीना कहती है कि हर बुधवार को beautytalkieswithravz में वह आपके साथ ब्‍यूटी टिप्‍स शेयर करती हैं। जिसमें वह कुछ न कुछ घर का उपाय बताती हैं जो हम अपनी ब्‍यूटी, स्किन, हेयर और हाइजीन का खयाल रखते हुए खुद पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। और ऐसी चीजें बताती हैं जो हमें आसानी से अपनी किचन में ही मिल जाते हैं। आगे एक्ट्रेस ने कहा, ''आज हम मोतियों जैस सफेद दांत पाने का आसान घरेलू नुस्‍खा जानेंगे।''

 

तेजपत्ते से पाए सफेद दांत

नुस्खे के बारे में बताते हुए रवीना ने कहा, ''माना हम सब पिछले तीन महीनों से लॉकडाउन में हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम अपनी केयर करना छोड़ दें। आपको हफ्ते में दो बार अपने दांतों की देखभाल जरूर करनी चाहिए। घर में मौजूद तेजपत्ते से आप अपने दांतों की देखभाल कर सकती हैं। हर घर की किचन में तेजपत्ता मौजूद होता है क्‍योंकि हम इसका इस्‍तेमाल खाने के स्‍वाद को बढ़ाने के लिए करते हैं। तेजपत्ता लेकर उसे क्रश कर लें और इसे अपने दांतों पर रगड़ें। हफ्ते में दो बार इस घरेलू नुस्‍खा अपनाने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होगा।''

चलिए अब हम आपको बताते है कि रवीना ने तेजपत्ते का ही इस्तेमाल क्यों करने को कहा।

दरअसल, तेजपत्ते में ब्‍लीचिंग गुण होते हैं। तेजपत्ते में एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो दांतों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इतना ही नहीं तेज पत्ते में कॉपर, पोटैशियम, कैल्शियम, मैगनीज और सेलेनियम जैसे भी कई सारे गुण होते हैं। तेजपत्ते से दांतों का पीलापन आसानी से साफ हो जाता है।

आप भी रवीना टंडन के बताया घरेलू नुस्‍खा अपनाकर खूबसूरत चमचमाते दांत पा सकती हैं।

Related News