मुंबई में Bombay Times Fashion Week 2020 की शुरुआत हो चुकी है। हर कोई इस फैशन इवेंट का इंतजार कर रहा था। हर कोई इस इवेंट के लिए बेकरार था और जैसे ही सितारों ने अपना जलवा रैम्प बिखेरा हर कोई बस उनका दीवाना हो गया। इस फैशन वीक को हम बिग बॉस 13 के सितारों के नाम भी कर सकते है। एक्स-कंटेस्टेंट रश्मि देसाई से लेकर पारस की एक्स-गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी भी इस इवेंट में स्टाइलिश अवतार से सबको दीवाना बनाते नजर आई। आपको बतादें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी इस शो में शामिल हुई थी।
उर्वशी ने बहुत ही खूबसूरत लेहंगा वियर किया था। उनके ब्लाउज पर श्लोक लिखे हुए थे जोकि फैशन और ट्रेडिशन का एक अनोखा मेल है। उनके लहंगे की बात करें तो वो थोड़ा ओवर था या यूं कहा जाए कि ओल्ड-फैशन था। बाकी उनके ब्लाउज की तारीफ हर कोई कर रहा है। फैशन में हर एक चीज नै या ट्रेंडी होनी चाहिए तभी पूरी लुक निखर कर आता है।
बतादें कि उन्होंने डिज़ाइनर रोहित वर्मा के लिए रैम्प पर जलवा दिखाया था। वहीं रश्मि देसाई और विशाल आदित्य सिंह ने भी उनके लिए ही फैशन बिखेरा। साथ में ट्रांसजेंडर अभिषेक बजाज भी रैम्प पर अपने लुक से सबको इम्प्रेस करते नजर आए। सबसे खास बात इस इवेंट की यह है कि लड़कों ने माथे पर सिंदूर लगाया हुआ था जोकि पहली बार स्पॉट किया गया है किसी फैशन शो में।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।