22 DECSUNDAY2024 11:06:24 PM
Nari

पेट के कैंसर से जूझ रही राखी की मां, भाई बोला- बेटी से मिलने को तड़प रही थी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 11 Jan, 2021 12:12 PM
पेट के कैंसर से जूझ रही राखी की मां, भाई बोला- बेटी से मिलने को तड़प रही थी

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में इस बार लोगों को राखी सावंत का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ राखी सावंत दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है तो वहीं आए दिन उनकी जिंदगी से जुड़े किस्से सामने आते रहते हैं। हाल ही में बिग बाॅस के घर में फैमिली वीक टास्क हुआ। इस दौरान कंटेस्टेंट्स से शो में उनके घरवाले मिलने पहुंचे। वहीं राखी भी अपनी मां से मिली और इमोशनल हो गई। 

मां की हालत देख टूटी राखी

राखी ने अपनी मां से वीडियो काॅल पर बात की थी। इस दौरान उनकी मां ने उन्हें बताया था कि वो अस्पताल में है। जिसे सुन राखी फूट-फूटकर रोने लगी थीं। वह अपनी मां से कहती हैं, 'मां तुझे कुछ नहीं होगा। मैं बाहर आऊंगी तब तक अच्छी रहना।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

राखी की मां को पेट का कैंसर

वहीं अब राखी के भाई राकेश सावंत ने अपनी मां की हालत के बारे में बताया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राकेश ने बताया, 'मां के पेट में कैंसर है। एक-दो दिन में उनका ऑपरेशन होना है। वह काफी डरी हुई थी लेकिन ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहले राखी से मिलना चाहती थीं। वह राखी से मिलने के लिए रो रही थीं, गिड़गिड़ा रहीं थी। मां को फैमिली राउंड में राखी से वीडियो काॅल के जरिए बात करने का मौका मिला। मां राखी से सबसे ज्यादा प्यार करती हैं।' 

PunjabKesari

राखी की शादी झूठी नहीं- राकेश 

इसके साथ ही राखी के भाई ने एक्ट्रेस की शादी को लेकर भी बात की। राकेश कहते हैं, 'मैं यह जानता हूं कि राखी की शादी को लोग झूठ मान रहे हैं। वह समझ रहे हैं कि राखी अपनी शादी को लेकर झूठ बोल रही है। मगर, सोचिए एक लड़की ऐसा क्यों करेगी। मैं खुद राखी की शादी का हिस्सा रहा हूं। हम इस कोशिश में है कि वो एक बार इंडिया आ जाए ताकि लोगों को हम ये बता सकें कि राखी की शादी झूठी नहीं है। राखी को रितेश के रुप में एक अच्छा जीवनसाथी मिला है।' 

PunjabKesari

Related News