22 DECSUNDAY2024 11:40:44 PM
Nari

#LMIFWSS21: डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह ने की शो की ओपनिंग, पेश की कलरफुल कलेक्शन

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 14 Oct, 2020 06:42 PM
#LMIFWSS21: डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह ने की शो की ओपनिंग, पेश की कलरफुल कलेक्शन

'Lotus Make-Up India Fashion Week SS21' का आगाज हो चुका है। यह फैशन शो 5 दिन यानि की 14 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक चलेगा, जिसमें नामी फैशन डिजाइनर अपनी कलेक्शन पेश करेंगे। कोरोना की वजह से इसका स्वरूप पूरी तरह डिजिटल किया गया है। शो की ओपनिंग डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह ने अपनी कलेक्शन से की। 

 

राजेश प्रताप सिंह ने अपनी कलरफुल कलेक्शन को पेश किया। राजेश प्रताप सिंह की कलेक्शन का नाम 'Fall.ing.2020" था। राजेश प्रताप की कलैक्शन में चमकीले पेस्टल रंग और हाथ से की गई ब्लॉक प्रिंटिंग तकनीक देखने को मिली। ज्यादातर मॉडल ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दी। तो चलिए आपको दिखाते हैं कलेक्शन की एक झलक...

Related News