महामारी के 2 साल बाद दिल्ली ने इतने बड़े स्तर पर अपना पहला बड़ा फैशन कार्यक्रम आयोजित किया। भारतीय डिजाइनर राहुल मिश्रा ने अपनी क्लासी कलैक्शन के साथ FDCI x फैशन वीक 2022 के साथ शानदार ओपनिंग की। डिजाइनर ने फैशन वीक के उद्घाटन में अपना "द एनचांटेड गार्डन" कलैक्शन पेश किया। उनका कलैक्शन हरे-भरे रोमांटिक इतालवी ग्रामीण इलाकों से प्रेरित है, जो उन्होंने इटली की यात्रा के दौरान महसूस किया था।
डिजाइनर ने लहंगे, कपड़े, गाउन, साड़ियों और यहां तक कि कैटसूट पर अपने कुशल शिल्प कौशल का हुनर दिखाया। मॉडल्स ने उनके डिजाइन किए गए फ्लोरल एम्बेलिश्ड गाउन, शार्प कट जैकेट, फ्लोर-स्किमिंग गाउन, ड्रेस और लहंगे पहनकर रैंप पर खूब जलवा बिखेरा।
इनकी कलेक्शन में फ्लोरल वर्क देखने को मिला। साथ ही लाइट और ब्राइट दोनों कलर्स का कॉम्बिनेशन भी दिखा। राहुल ने इस बार मेन्सवियर पर भी फोकस किया और कलेक्शन में शिमर के साथ फ्लोरल एम्बेलिशमेंट का भी इस्तेमाल किया। शीयर गारमेंट्स के साथ रिलैक्स्ड टेलरिंग ने मेन्सवियर में हॉटनेस को और बढ़ा दिया।
इसके अलावा लैक्मे फैशन वीक में जेननेक्स्ट अल्पोना और श्रिया खन्ना ने अपनी @Sohamearth’s collection और विदेशी पक्षियों के साथ 'द ईडन गार्डन' कलैक्शन पेश की। इसके लिए उन्होंने रेशम डुपियन, कपास-रेशम जैसे कपड़े, सेक्विन, मोती, धागे, ऊन और हाथ की कढ़ाई जैसी तकनीकों का उपयोग किया।
पीटर कॉलिंगवुड के मैक्रोगॉज़ टेक्सटाइल पीस से प्रेरित @shriyakhannaofficial महिलाओं के लिए अपने आगामी लक्ज़री प्रेट कलेक्शन के साथ आई है। यह न केवल उनकी बनावट बल्कि नाजुक, स्तरित, ज्यामितीय, मोनोक्रोमैटिक और ग्राफिक से भी प्रेरित है।