23 DECMONDAY2024 2:19:03 AM
Nari

राहुल महाजन की रशियन पत्नी ने बदला धर्म, पति बोले- रोज पढ़ती है गीता

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 07 Dec, 2020 12:08 PM
राहुल महाजन की रशियन पत्नी ने बदला धर्म, पति बोले- रोज पढ़ती है गीता

बिग बाॅस 14 अपने फिनाले के करीब पहुंच गया है। शो को उसके चार फाइनलिस्ट मिल गए हैं। वहीं बीते दिन बिग बाॅस के घर में कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स ने चैलेंजर बनकर एंट्री ली। उन्हीं में से एक बिग बाॅस के एक्स कंटेस्टेंट राहुल महाजन इन दिनों चर्चा में बने हुुए हैं। इसके पीछे की वजह उनकी पर्सनल लाइफ है। राहुल महाजन ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। राहुल ने बताया कि उनकी पत्नी ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। 

PunjabKesari

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राहुल ने बताया, 'मैं अपनी पत्नी से हमेशा कहता रहता हूं कि पति और पत्नी के बीच का रिश्ता भगवान शिव और पार्वती की तरह होना चाहिए। उन्हें हम अपने रिश्ते की प्रेरणा मानते हैं। अपनी पत्नी नताल्या को मैं हर रोज गीता पढ़ाता हूं। इसके अलावा हम दोनों कई धार्मिक किताबें भी पढ़ते हैं।' 

PunjabKesari

राहुल आगे कहते हैं, 'हम दोनों रेलवे के दो ट्रैक की तरह हैं। एक-दूसरे के मामलों में हम ज्यादा दखल नहीं देते और एक-दूसरे को जगह देते हैं। हम संतुलन बनाकर चलते हैं ताकि हमारी शादी सही ट्रैक पर रहे। मेरी पत्नी रशियन है और अब वह हिंदू धर्म अपना चुकी हैं।' 

PunjabKesari

बता दें राहुल महाजन ने खुद से 18 साल छोटी कजाकिस्तानी माॅडल नताल्या संग साल 2018 में शादी की थी। राहुल महाजन की ये तीसरी शादी है। इससे पहले राहुल पर उनकी दोनों पत्नियों ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने राहुल को तलाक दे दिया था। 

Related News