18 FEBTUESDAY2025 1:56:37 AM
Nari

पीरयड्स आने पर छात्रा ने मांगा सैनिटरी पैड, मदद करने की बजाय प्रिंसिपल ने निकाला क्लास से बाहर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Jan, 2025 02:49 PM
पीरयड्स आने पर छात्रा ने मांगा सैनिटरी पैड, मदद करने की बजाय प्रिंसिपल ने निकाला क्लास से बाहर

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां  एक स्कूल में 11वीं की छात्रा को  एक घंटे तक अपनी कक्षा के बाहर खड़ा रहने के लिए मजबूर किया गया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि Period से बचने के लिए उसने सैनिटरी पैड मांगा था।

 

यह भी पढ़ें: तस्वीरें बयां कर रही वो दर्दनाक मंजर

 

 इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है और मामले की आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है। लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थी, तभी उसे पता चला कि उसका मासिक धर्म शुरू हो गया है। प्रिंसिपल से सैनिटरी पैड मांगने पर उसे कथित तौर पर कक्षा से बाहर जाने के लिए कहा गया और करीब एक घंटे तक बाहर खड़ा रखा गया।

 

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने उठाई लाखों महिलाओं के लिए आवाज

 

स्कूल प्रशासन से मदद न मिलने पर छात्रा लगभग एक घंटे बाद घर लौट आई और अपनी मां को पूरा घटनाक्रम बताया। पिता ने जिला मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), राज्य महिला आयोग और महिला कल्याण विभाग को लिखित शिकायत दी है। इस घटना ने शैक्षणिक संस्थानों में मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति बेहतर जागरूकता और संवेदनशीलता की आवश्यकता को उजागर किया है।

 

यह भी पढ़ें: स्टाइल के चक्कर में आप तो नहीं कर रहे ऐसी गतलियां

 

डीआईओएस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा- अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए त्वरित कार्रवाई करें कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और छात्राओं को उनके मासिक धर्म चक्र के दौरान आवश्यक सहायता और सहयोग प्रदान किया जाए।

Related News

News Hub