21 DECSATURDAY2024 3:11:34 PM
Nari

गलती से दान पेटी में गिरा भक्त का  iPhone, मंदिर प्रशासन ने कहा- अब यह हुआ भगवान का, नहीं मिलेगा वापस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Dec, 2024 12:45 PM
गलती से दान पेटी में गिरा भक्त का  iPhone, मंदिर प्रशासन ने कहा- अब यह हुआ भगवान का, नहीं मिलेगा वापस

नारी डेस्क: चेन्नई के पास थिरुपुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर से एक बड़ा ही अजीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक श्रद्धालु का करीब 1 लाख रुपये का महंगा आईफोन गलती से दान पेटी में गिर गया, इसके बाद जो हुआ उसकी उम्मीद तो किसी को नहीं थी।  मंदिर प्रशासन ने इस फोन को अपनी संपत्ति बताते हुए इसे वापस देने से इंकार कर दिया।
 

यह भी पढ़ें: इस ऑफिस में जमीन पर लेटकर बॉस का स्वागत करते हैं Employee
 

लोगों को तमिल फिल्म 'पलयाथम्मन' की याद आ गई, जिसमें एक महिला गलती से अपने बच्चे को मंदिर की 'हुंडी' (दान पेटी) में गिरा देती है।  हुंडी में गिरा बच्चा 'मंदिर की संपत्ति' बन जाता है। अब रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा ही हो गया है। यह घटना 18 अक्टूबर की है जब दिनेश नाम का भक्त अपने परिवार के साथ मंदिर गया। दर्शन के बाद, उन्होंने कुछ पैसे डालने की कोशिश करते हुए गलती से अपना आईफोन दान पेटी में गिरा दिया।
 

यह भी पढ़ें: ये भीगा हुआ ड्राई फ्रूट खाने से नहीं पड़ेगी दवाइयों की जरूरत
 

 जब श्रद्धालु दिनेश ने मंदिर के अधिकारियों से अपना फोन वापस करने का अनुरोध किया, तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि मंदिर में दान की गई सभी वस्तुएं भगवान मुरुगन की हैं। बताया गया कि मंदिर के अधिकारियों ने छह महीने बाद दान पेटी खोली, तो उन्हें आईफोन के साथ 52 लाख रुपये, 789 ग्राम सोना और 6,970 ग्राम चांदी मिली।

 

यह भी पढ़ें: बेटी आराध्या के फंक्शन में नाचे अभिषेक-ऐश्वर्या,


मंदिर के अधिकारियों ने दिनेश को फोन से अपना डेटा कॉपी करने की अनुमति देने की पेशकश की है, लेकिन डिवाइस को वापस करने से साफ इनकार कर दिया है। दिनेश ने अपना आईफोन वापस करने के लिए चेन्नई हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ ट्रस्ट विभाग में याचिका दायर की है। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी कुमारवेल ने कहा कि हुंडी में गिरी किसी भी चीज को मंदिर और देवता का मानने की परंपरा का पालन किया जाएगा और फोन को मंदिर के पास ही रखा जाएगा।
 

Related News