23 DECMONDAY2024 4:52:05 AM
Nari

शाम की चाय के साथ ट्राई करें ये हेल्दी और टेस्टी potato chips

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 May, 2023 11:19 AM
शाम की चाय के साथ ट्राई करें ये हेल्दी और टेस्टी potato chips

आलू के चिप्स बच्चों की पसंदीदा चीजों में से एक है। घर पर फुर्सत के पल हों या फिर परिवार के बीच की गपशप, अगर इस बीच आलू चिप्स मिल जाए तो उसका मजा ही कुछ और होता है। आज हम आपको इसकी रेसिपी के बारे में बताएंगे।। जिसे आप बड़ी ही से घर पर बना सकते है।

PunjabKesari

सामग्री

आलू - 2
धनिया - 50 ग्राम
लाल मिर्च - 1/2 चम्मच
चावल का आटा - 3 कप
नमक - स्वाद अनुसार

PunjabKesari

बनाने की विधि

1 सबसे पहले आलू को अच्छे से धोकर छील लें। इसके बाद चिप्स कटर की मदद से आलू को काट लें।
2 इसके बाद गर्म उबलते पानी में कटे हए आलू डाल दे और जब थोड़ी देर जो जाए तो उन्हें अलग- अलग निकालकर एक एक पेपर पर रख लें।
3 जब आपको लगे आलू अच्छे से सूख गए है तो इसके ऊपर धनिए के पत्ते रख दें।
4 एक-एक आलू पर चावल का आटा छिड़कें और दूसरे आलू का स्लाइस इसके ऊपर रखें।
5 एक कढ़ाई में तेल गर्म कर लें और धीरे- धीरे आलू उसमें रखते जाएं।
6 सुनहरा रंग हो जाने पर आलू को बाहर निकाल लें।
7 आपके आलू चिप्स बनकर तैयार हैं। इसे प्लेट में डालकर सॉस के साथ सर्व करें।

PunjabKesari

 

Related News