कोरोना के चलते भले ही हर फेस्टिवल की चमक फीकी पड़ रही हो लेकिन करवाचौथ की रौनक इस साल भी वैसी ही दिखाई देगी। महिलाओं ने तो करवाचौथ की तैयारियां करना शुरू भी कर दिया है। कपड़े, ज्वैलरी के अलावा करवाचौथ पर जो चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है वो है मेहंदी। करवाचौथ पर महिलाएं मेहंदी लगाकर शगुन जरूर करती हैं।
हिंदू धर्म में शादी-ब्याह के अलावा फेस्टिवल, करवाचौथ पर मेहंदी लगाना भी काफी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि मेहंदी जितनी गहरी रचेगी लड़की को पति व सास से उतना ही प्यार मिलेगी। करवाचौथ पर मेहंदी लगवाने की प्रथा सदियों से चली आ रही है। हालांकि पहले समय के मुताबिक और मेहंदी लगवाने का स्टाइल काफी बदल गया है।
आजकल सिंपल की बजाए अरेबिक, थ्री-डी, ब्लैक, पोट्रेट, मालवाड़ी, 3डी, जयपुरी मेहंदी डिजाइन्स लड़कियों व महिलाओं की पसंद बने हुए हैं। हम भी आज आपको पोट्रेट मेहंदी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप करवाचौथ पर ट्राई कर सकते हैं।
तो चलिए आपको दिखाते हैं करवाचौथ स्पैशल पोट्रेट मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन्स...